आंध्र प्रदेश के विजाग स्थित स्टील प्लांट में एक दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना प्लांट के अंदर स्थित ऑक्सिजन प्लांट में विस्फोट से हुई.
8 अन्य लोग इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्लांट के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि 8 लोगों की मौत हो चुकी है. मरनेवालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है.