scorecardresearch
 

'Gay हूं, लड़के से है प्यार...', जब बेटे की बात सुन सन्न रह गए मां-बाप

एक लड़के ने अपनी मां को दूसरे लड़के से 'दोस्‍त' कहकर मिलवाया. फिर बाद में उसी लड़के से शादी कर ली. उन्होंने अमेरिका में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. मां-बाप से लेकर दोस्त-यार सब उनके फैसले पर हैरान थे. हालांकि, अब लोगों ने उन्हें स्वीकार करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
अमित और आदित्‍य ने अमेरिका में की शादी (Credit: Aditya Madiraju/ Instagram)
अमित और आदित्‍य ने अमेरिका में की शादी (Credit: Aditya Madiraju/ Instagram)

सोशल मीडिया पर गे कपल अमित और आदित्‍य की लव स्‍टोरी (Gay Couple Love story) फिर से सुर्खियों में है. दोनों ने एक-दूसरे से हिंदू रीति-रिवाज से अमेरिका के एक मंदिर में 2018 में शादी की थी. फिलहाल, दोनों न्‍यूजर्सी शहर में रह रहे हैं. हाल ही में खबर आई कि उनकी जिंदगी में इस साल मई तक एक नन्हा मेहमान भी आ जाएगा. 

इस गे कपल ने एक वीडियो में बताया था कि जब दोनों ने अपने रिश्‍ते के बारे में घरवालों को बताया तो उनके मां-बाप हैरान रह गए थे. यहां तक कि मां-बाप को उनके 'गे' होने के बारे में भी जानकारी नहीं थी. 

कपल का कहना है कि यह शादी कर उन्‍होंने स्‍टीरियोटाइप मानसिकता को खत्‍म करने की कोशिश की है. अपने यूट्यूब चैनल Amit & Aditya TV पर वो अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं. 

अमित ने बताया कि हम म्‍यूचुअल फ्रेंड के माध्‍यम से एक बर्थडे पार्टी में मिले थे. अमित आदित्‍य को अपनी मां से 'दोस्‍त' कहकर मिलवाया था. उन्‍होंने यह सब कुछ सुनियोजित तरीके से किया था. फिर वह आदित्‍य और अपनी मां के साथ रेस्‍टोरेंट में भी गए. बकौल अमित- मैं चाहता था कि मेरी मां आदित्‍य से मिले, उसे पसंद करे और समझे. 

Advertisement

इसी दौरान अमित ने घर पर जाकर अपनी मां को बता दिया कि वह आदित्‍य को पसंद करते हैं. यह सुनकर अमित की मां को झटका लगा. अमित ने कहा कि वह दुखी तो हुईं पर आगे चलकर उनके रिश्‍ते को स्वीकार कर लिया. 

कुछ समय के बाद अमित ने अपने रिश्‍ते के बारे में अपने पिता को भी बता दिया. उम्‍मीद के उलट अमित के पिता ने कहा वह उनकी रिलेशनशिप को पूरा सपोर्ट करेंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amit Shah (@thisisamitshah)

आदित्‍य ने फोन पर दी थी समलैंगिक रिलेशनशिप की जानकारी

आदित्‍य ने कहा कि 2018 में अपने पैरेंट्स को फोन किया और बताया कि हम 'गे' हैं. इस पर मां हैरान रह गईं. उन्‍होंने पूछा कि आखिर यह कैसे हो सकता है? वहीं, पिता ने कहा कि हम कुछ न कुछ कर लेंगे, कोई बात नहीं. 

आदित्‍य कहते हैं कि जब उन्‍होंने अपनी जिंदगी का यह राज खोला तो उनके पैरेंट्स पूरी तरह से अचंभित रह गए. उस दिन उनसे करीब 20 मिनट तक बात हुई. हालांकि, बाद में रिश्‍ते को लेकर वह मान गए. फिलहाल, अमित और आदित्य हंसी-खुशी अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement