scorecardresearch
 

एक झटके में शख्स को 'निगल' गई MRI मशीन, छोटी सी लापरवाही से गई जान

एक शख्स की MRI मशीन में फंस जाने की वजह से मौत हो गई. वह अपनी पत्नी को एमआरआई मशीन की टेबल से नीचे उतारने वहां गया था. तभी मशीन ने उसे अंदर खींच लिया. क्योंकि शख्स के गले में मोटी सी मेटल की एक चेन थी.

Advertisement
X
एमआरआई मशीन में फंसकर हुई शख्स की मौत (Photo - AI Generated)
एमआरआई मशीन में फंसकर हुई शख्स की मौत (Photo - AI Generated)

अमेरिका के लांग आईलैंड के एक व्यक्ति की MRI मशीन में खींचे जाने के बाद दुखद मौत हो गई. ये घटना काफी ज्यादा चर्चा में है कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही की वजह से एक शख्स एमआरआई मशीन के अंदर जाकर फंस गया और उसकी मौत हो गई. 

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार,  61 साल के कीथ मैकएलिस्टर वेस्टबरी के नासाउ में एक ओपन एमआरआई मशीन के अंदर फंस गए और  गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर कई बार दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. ये तब हुआ जब वह मेटल का एक हार पहन कर मशीन के नजदीक पहुंच गए थे. 

पत्नी का एमआरआई कराने गया था शख्स
कीथ की पत्नी एड्रिएन जोन्स-मैकलिस्टर ने बताया कि वह अपने घुटने का एमआरआई कराने गई थीं. एमआरआई करवाने के बाद उन्होंने तकनीशियन से अनुरोध किया कि वह उनके पति को अंदर भेज दे. वह मेज से उतारने में उनकी मदद करेंगे.  

मेटल की मोटी चेन पहने एमआरआई रूम में घुस गया
जब मैकएलिस्टर स्कैनिंग रूम में दाखिल हुए तो उनके गले में 20 पाउंड वजनी  मेटल की चेन थी. उनकी पत्नी ने कहा कि वे इसका इस्तेमाल वेट ट्रेनिंग के लिए करते थे. कमरे में दाखिल होने के कुछ ही देर बाद एमआरआई मशीन के शक्तिशाली चुंबक ने उन्हें अचानक से अंदर खींच लिया. ऐसा लगा जैसे मशीन ने उन्हें निगल लिया हो.

Advertisement

रूम में घुसते ही शख्स को मशीन ने अंदर खींच लिया
जोन्स-मैकलिस्टर ने न्यूज 12 लॉन्ग आइलैंड  को बताया कि मैंने उन्हें मेज की ओर आते देखा और फिर मशीन ने उन्हें अंदर खींच लिया. इसके बाद वह मुझे मेरी बाहों में निढाल मिले. उन्होंने आरोप लगाया कि तकनीशियन ने उनके पति को कमरे में आने की अनुमति कैसे दे दी, जबकि उनके गले में जंजीर दिखाई दे रही थी. 

मशीन में फंसने के बाद कई बार पड़ा दिल का दौरा
जोन्स ने बताया कि घटना के बाद मैकएलिस्टर को कई बार दिल का दौरा पड़ा और बाद में उनकी मृत्यु हो गई. मैकएलिस्टर की सौतेली बेटी सामंथा बोडेन ने भी अपनी मां की भावनाओं को दोहराते हुए अपने सौतेले पिता की अकाल मृत्यु के लिए तकनीशियन को दोषी ठहराया. 

नासाउ काउंटी पुलिस विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार, मैकएलिस्टर उस समय एमआरआई कक्ष में दाखिल हुए जब स्कैन चल रहा था. तभी मशीन के मजबूत चुंबकीय बल ने उनकी गर्दन के चारों ओर बंधी धातु की चेन को अपनी ओर अंदर खींच लिया.

तकनीशियन पर परिवार ने लगाया आरोप
बोडेन ने शुक्रवार को फेसबुक पर लिखा कि जब मेरी मां मेज पर लेटी हुई थीं, तो तकनीशियन उनके पति को उन्हें मेज से उतारने के लिए कमरे के अंदर लेकर चला आया, लेकिन वह उन्हें यह बताना भूल गया कि उन्हें अपने गले से चेन उतार लेनी चाहिए. क्योंकि मशीन का चुंबक उन्हें अंदर खींच सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement