scorecardresearch
 

राजस्थानः दो सांपों में करीब तीन घंटे चली लड़ाई, भीड़ बोली- अरे! अब जीतेगा कौन

राजस्थान के धौलपुर जिले के मियां का पुरा गांव में दो सांपों की लड़ाई देखने को मिली. दो सांपों की लड़ाई देख लोग हैरान रह गए. सांपों की लड़ाई देख ग्रामीण ये सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर जीतेगा कौन.

Advertisement
X
दो सांपों में करीब तीन घंटे चली लड़ाई
दो सांपों में करीब तीन घंटे चली लड़ाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सांपों की लाइव लड़ाई देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा
  • राजस्थान के धौलपुर जिले के मियां का पुरा गांव का मामला

दो अलग-अलग प्रजाति के सांपों की लड़ाई तो कई लोगों ने देखी होगी लेकिन एक ही प्रजाति के सांपों की सीधी लड़ाई शायद ही आपने देखी होगी. राजस्थान के धौलपुर जिले के मियां का पुरा गांव में दो सांपों की लड़ाई देखने को मिली.

लोग दो सांपों की लड़ाई देख हैरान रह गए. सांपों की लड़ाई देख ग्रामीण यह सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर जीतेगा कौन. सांपों की ये लड़ाई करीब तीन घंटे तक चली. उनकी लड़ाई देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि कोई रस्सियों को गठ रहा हो.

सांपों के जानकार वन्य जीव प्रतिपालक राजीव तोमर ने बताया कि सांपों की दुनिया में धामन सांप (रेट स्नेक) ताकत का बादशाह है. यह काफी लंबा और पतला होता है. यह लड़ाई लड़ते-लड़ते रस्सी की तरह ऐठन और ऊंचाई तक लड़ते रहते हैं. ये दोनों मेल सांप इलाके को चिन्हित करने के लिए आपस में लड़ाई लड़ रहे थे. इस लड़ाई में जो मेल सांप जीतता है, वह उस इलाके में रहता है और उस इलाके में रहने वाली सभी फीमेल सांप उसकी अमानत होती हैं.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- राजस्थान में सरकारी अस्पताल की लापरवाही! जिंदा नवजात को घोषित कर दिया मृत, दूसरे हॉस्पिटल गए परिजन तो खुली पोल
 

ग्रामीण उत्तम सिंह ने बताया कि गांव में दो सर्पों का जोड़ा आपस में लड़ाई कर रहा था. इस लड़ाई को दखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने अपनी जिदंगी में पहली बार एक ही प्रजाति के सांपों के गुस्से को काफी करीब से देखा है. इसमें दोनों महारथी की बराबरी की जीत हुई.

करीब तीन घंटे तक चली इस लड़ाई में दोनों बराबरी महारथियों की लड़ाई होती रही ऐसे में लोग बस ये सोच रहे थे कि आखिर जीतेगा कौन.

इसे भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement