scorecardresearch
 

बच्‍चों से पोर्नोग्राफी कराने वाला टीचर गिरफ्तार

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को अपनी 10 लोगों की मोस्‍ट वॉन्‍टेड लिस्‍ट को पूरा करने के लिए अब किसी और शख्‍स की तलाश करनी होगी.

Advertisement
X
एरिक जस्टिन टॉथ
एरिक जस्टिन टॉथ

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को अपनी 10 लोगों की मोस्‍ट वॉन्‍टेड लिस्‍ट को पूरा करने के लिए अब किसी और शख्‍स की तलाश करनी होगी. दरअसल, पुलिस ने इस सूची में शामिल एरिक जस्टिन टॉथ नाम के एक टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. टोथ छोटे बच्‍चों से पोर्नोग्राफी कराता था.

मजेदार बात यह है कि अप्रैल 2012 में अल-कायदा के खूंखार आतंकवादी ओसामा-बिन-लादेन के नाम की जगह 31 वर्षीय एरिक जस्टिन टॉथ को इस मोस्‍ट वॉन्‍टेड लिस्‍ट में जगह दी गई थी. पाकिस्‍तान के एबटाबाद में अमेरिकी ऑपरेशन में मारे जाने के बाद लादने का नाम एफबीआई की सबसे वांछित 10 लोगों की सूची से हटा दिया गया था.

एरिक जस्टिन टॉथ वॉशिंगटन के एक स्‍कूल में तीसरी क्‍लास को पढ़ाता था. स्‍कूल के ही एक टीचर को साल 2008 में उसके पास से एक कैमर मिला, जिसमें अश्‍लील तस्‍वीरें थीं. इसके बाद से ही वह फरार हो गया. अब इतने सालों बाद उसे निकारगुआ से गिरफ्तार किया गया है. इस बीच वह घरेलू नौकर या बच्चों की देखभाल करने वाले का भेष बदल कर अमेरिका के कई राज्‍यों में रहा.

Advertisement

गौरतलब है कि टॉथ अपने व्यवहार से आसानी से लोगों का विश्वास जीत लेता था और बच्‍चे उससे प्रभावित हो जाते थे.

 

Advertisement
Advertisement