Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. रामलला की प्रतिमा बेहद खूबसूरत है. राम मंदिर की पूरी कहानी क्या है, इसे एक वीडियो के जरिए दिखाया गया है.
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुष्ठान का नेतृत्व किया. उन्होंने इस मौके को 'अलौकिक' बताया.
पीएम ने कहा कि 'इस शुभ घड़ी की आप सभी और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं. कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध है.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. ये क्षण अलौकिक है... यह माहौल, यह घड़ी.'
इस समारोह से पहले बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था.
रघुपति राघव राजाराम
— BJP LIVE (@BJPLive) January 22, 2024
पतित पावन सीताराम
सुंदर विग्रह मेघश्याम
गंगा तुलसी शालग्राम
भद्रगिरीश्वर सीताराम
भगत जनप्रिय सीताराम...#राम_का_भव्य_धाम pic.twitter.com/WBZpkIgwHT
इसमें राम मंदिर की पूरी कहानी दिखाई गई है. वीडियो में पीएम मोदी भी नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में 'रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम...' भजन लिखा हुआ है.
इसकी शुरुआत में दिखाया गया है कि पहले कैसे भगवान राम की प्रतिमा टेंट में थी. किस तरह लोगों ने मंदिर के लिए संघर्ष किया.
वीडियो में पदयात्राओं से लेकर मंदिर के लिए रखी गई पहली ईंट तक दिखाई गई है. इसमें राम मंदिर पर आए अदालत के ऐतिहासिक फैसले के बारे में दिखाया गया है.
वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें राम मंदिर की पूरी कहानी दिखाई गई है.