scorecardresearch
 

ठंड से ठिठुरती हुई बुंदेलखंड के गांव में मिली ऑस्‍ट्रेलियाई चिड़ि‍या

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मंगलवार सुबह एक आश्चर्यजनक और विचित्र पंछी घुस आया. पांच फिट ऊंचा और 40 किलो वजनी शुतुरमुर्ग जैसा दिखने वाले एक पंछी को गांववालों ने पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया.

Advertisement
X
गांव में मिला यह पक्षी अब वन विभाग के पास है
गांव में मिला यह पक्षी अब वन विभाग के पास है

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मंगलवार सुबह एक आश्चर्यजनक और विचित्र पंछी घुस आया. पांच फीट ऊंचा और 40 किलो वजनी शुतुरमुर्ग जैसा दिखने वाले एक पंछी को गांववालों ने पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया.

हमीरपुर के डीएफओ ए.के. त्रिपाठी ने बताया कि यह पंछी हैरतअंगेज है, उन्होंने अपने जीवन में कभी भी इतना विशाल, अद्भुत और दुर्लभ पंछी नहीं देखा है और न ही इसके बारे में सुना है. यह दुर्लभ और लुप्त प्रजाति का है. गहरे बादामी रंग का यह पंछी भारत में नहीं पाया जाता है. देश के किसी भी जंगल और चिड़ियाघर में यह पंछी नहीं है, यह लुप्त प्रजाति का पंछी है. इससे मिलता-जुलता पंछी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है, जिसे ऑस्ट्रेलियन शुतुरमुर्ग कहते हैं.

हमीरपुर जिले के कुरारा ब्लॉक के बेतवा नदी किनारे बसे जल्ला गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने जब इस विशाल पंछी को देखा तो सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए. यह विचित्र पंछी सर्दी से ठिठुर रहा था, हिम्मत जुटाकर गांववालों ने इस पंछी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और आग जला कर इसे गर्मी पहुंचाई गयी, फिर वन विभाग को सूचित किया.

Advertisement

हमीरपुर से वन विभाग के रेंजर राजेंदर कुमार अपनी टीम के साथ जल्ला गांव जाकर इस विशाल पंछी को वन विभाग ले आये. इस दुर्लभ पंछी को देखने के लिए वन विभाग में भारी भीड़ जमा हो गयी. फिलहाल यह विचित्र पंछी हमीरपुर वन विभाग के कब्जे में है. पूरा वन विभाग आश्चर्य में है कि ये विशाल पंछी किस तरह और कहां से हमीरपुर आया है.

Advertisement
Advertisement