scorecardresearch
 

इजरायल-ईरान जंग के बीच एयर स्पेस बंद, मुंबई से लंदन जा रहे एअर इंडिया प्लेन को लौटना पड़ा

ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने से एयर इंडिया की फ्लाइट AIC129 आज सुबह मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, वापस मुंबई लौट रही है.

Advertisement
X
लंदन जा रही फ्लाइट मुंबई लौटी
लंदन जा रही फ्लाइट मुंबई लौटी

कल अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार हो गई. उसके बाद आज सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर मुंबई से लंदन के लिए उड़ा विमान भी कुछ देर बाद वापास लौट आया. इसकी वजह ईरान पर इजरायल का हमला बताया जा रहा है. 

ईरान पर इजरायल का हमला होने के बाद ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने से एयर इंडिया की फ्लाइट AIC129, जिसने आज सुबह शेड्यूल टाइम से 19 मिनट देरी यानी 5 बजकर 39 मिनट पर मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, वापस मुंबई लौट रही है.

दुनिया भर के एयरलाइनों ने रद्द की अपनी उड़ानें
दरअसल, ईरान पर इजरायल के हमले के बाद ईरान का एयर स्पेस बंद कर दिया गया है. इस वजह से उस रूट से जाने वाली सभी फ्लाइट या तो डाइवर्ट हो रही है, या फिर उन्हें अपने टेक ऑफ ओरिजन तक लौटना पड़ रहा है. 

इजरायल, ईरान और इराक के ऊपर से गुजरने से बच रहे विमान
फ्लाइटराडार 24 के आंकड़ों के मुताबिक इजरायल की ओर से ईरान पर ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बाद शुक्रवार को तड़के ही एयरलाइनों ने इजरायल, ईरान और इराक के ऊपर से अपने हवाई क्षेत्र को खाली कर दिया. 

Advertisement

हवाई यात्राएं हो रही प्रभावित
यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित रखने के लिए एयरलाइनों ने उड़ानों को डायवर्ट या रद्द कर दिया. दुनिया भर में बढ़ते संघर्ष क्षेत्र एयरलाइन परिचालन को लेकर कई सारे दिक्कतें आ रही है. खासकर, यात्री सुरक्षा के लिए ऐसे मिसाइल और ड्रोन अटैक चिंता का विषय बनता जा रहा हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement