scorecardresearch
 

'गुलाब गैंग' में नहीं बनी हूं गैंगस्‍टर: माधुरी दीक्षित

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा है कि अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में वह गैंगस्‍टर के किरदार में नहीं हैं. एक साक्षात्कार में माधुरी ने बताया, ‘मैं नहीं जानती यह अफवाहें कहां से आ रही हैं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा है कि अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में वह गैंगस्‍टर के किरदार में नहीं हैं.

एक साक्षात्कार में माधुरी ने बताया, ‘मैं नहीं जानती यह अफवाहें कहां से आ रही हैं. फिल्म में कोई महिला गैंगस्‍टर के किरदार में नहीं है. इसमें सिर्फ कुछ महिलायें ही अन्य महिलाओं की मदद करती हैं. मुझे इसमें यही बात अच्छी लगी.

यह फिल्म अगले साल महिला दिवस पर रिलीज होगी. इसमें शिल्पा शुक्ला और माही गिल के भी काम करने संभावना है. माधुरी के 'डेढ़ इश्किया' में भी काम करने करने की संभावना है.

इसका निर्देशन पहले अभिषेक चौबे ने किया था. शादी के बाद माधुरी अमेरिका चली गई थी. करीब एक दशक तक वहां रहने के बाद पिछले साल अक्तूबर में उन्होंने मुंबइ को दोबारा अपना ठिकाना बना लिया है.

Advertisement
Advertisement