scorecardresearch
 

आरुषि केस: अब राजेश पर गिरफ्तारी की 'तलवार'

आरुषि केस में राजेश तलवार की भी जल्‍द गिरफ्तारी हो सकती है. सीबीआई कोर्ट में तलवार दंपति पर आरोप तय हो चुके हैं. ऐसे में अगर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजेश तलवार की जमानत रद्द कर दी, तो उनकी गिरफ्तारी तय है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: आरुषि
फाइल फोटो: आरुषि

आरुषि केस में राजेश तलवार की भी जल्‍द गिरफ्तारी हो सकती है. सीबीआई कोर्ट में तलवार दंपति पर आरोप तय हो चुके हैं. ऐसे में अगर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजेश तलवार की जमानत रद्द कर दी, तो उनकी गिरफ्तारी तय है.

आरुषि-हेमराज हत्याकांड में नूपुर तलवार के बाद अब राजेश तलवार भी जेल जा सकते हैं. गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने तलवार दंपति पर आरोप तय कर दिए हैं. सीबीआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में राजेश तलवार की जमानत रद्द करने की याचिका दी है. अगर हाईकोर्ट ने राजेश तलवार की जमानत रद्द की, तो नूपुर तलवार के साथ-साथ राजेश तलवार भी जेल के अंदर होंगे.

इससे पहले, सबसे बडी मर्डर मिस्ट्री में सीबीआई कोर्ट ने तलवार दंपति के खिलाफ आरोप तय कर दिए है. यानी, आरुषि की हत्या का मुकदमा उसके मम्मी-पापा पर ही चलेगा. दफा-302 के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा दोनों के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ का भी केस चलेगा. इसके लिए उन पर दफा-201/34 के तहत केस दर्ज हुआ है.

अदालत में राजेश तलवार पर जांच एजेंसियों को गुमराह करने और अदालत में फर्जी दस्तावेज दाखिल करने के आरोप में दफा-203 के तहत मुकदमा भी चलाया जाएगा.

Advertisement

अदालत के इस फैसले के साथ तलवार परिवार की सारी उम्मीदें भी खत्म-सी हो गईं. इन आरोपों से बचने के लिए ही वे जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक के चक्कर लगा रहे थे.

Advertisement
Advertisement