scorecardresearch
 

नोटबंदी: चीन ने बाजार में उतारे 500, 2000 रुपए के नए नोट वाले पर्स

नोटबंदी के कारण जहां लोग अब भी बैंक-एटीएम की लाइनों में लगे हैं वहीं चाइना ने एक कदम आगे निकलते हुए नए नोटों के डिजाइन वाले पर्स बाजार में उतार दिए हैं.

Advertisement
X
चाइनीज पर्स
चाइनीज पर्स

500 और 1,000 रुपए के नोटबंदी के फैसले का असर अब भी सड़कों पर देखा जा सकता है. लोग बैंक और ATM के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगाए दिख जाते हैं. लेकिन इस सबके बीच चीन ने एक कदम आगे निकलते हुए नए नोटों के डिजाइन से सजे पर्स बाजार में उतारे हैं.

चीन के व्‍यापारियों ने नोटबंदी के असर से झूझते भारतीयों के लिए 500 और 2,000 रुपए के नए नोटों वाले पर्स बाजार में उतार दिए हैं. इस तरह के पर्स दिल्‍ली के प्रमुख बाजारों में खूब बिक रहे हैं.

नोटबंदी का आज 13वां दिन, सुबह-सुबह ATM पहुंचे राहुल गांधी, लाइन में लगे लोगों से की बात

मशहूर व्‍यवसायी हर्ष गोयनका ने इस पर एक ट्वीट भी किया है. उन्‍होंने लिखा है, 'हम अभी तक नए नोटों के साथ तैयार नहीं हैं और चीन ने इनसे सजे पर्स बाजार में ला दिए हैं.'

Advertisement

गौरतलब है कि पर्सों के इस नए कलेक्‍शन में जहां 500 रुपए और 2,000 रुपए के नए नोटों के प्रिंट हैं तो वहीं पुराने नोटों के प्रिंट वाले पर्स भी बाजार में मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement