scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि सब हैरान

सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 1/15
कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें कभी सांप या अन्य जीव देखने को मिलते हैं, जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब से वायरल हुआ है जिसमें सांपों को उनकी बिल से निकालने की तरकीब दिखाई गई है.
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 2/15
दरअसल, टेक्निक टूल्स के नाम से वायरल इस वीडियो में दिखाया गया है कि सांप के बिल में पहले कोल्डड्रिंक की पूरी बोतल उड़ेल दी, इसके बाद उसमें कुछ कच्चे अंडे भी डाले जाते हैं.
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 3/15
बिल में कुछ ऐसे केमिकल भी डाले गए, जिससे झाग बनने लगे. झाग बनने के बाद उसमें कुछ अंडे फिर डाले गए. फिर धीर-धीरे बिल से हलचल होने लगी.
Advertisement
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 4/15
देखते ही देखते बिल से सांप निकलने शुरू हो गए. जैसे ही पहला सांप उस बिल से निकला, उसे शख्स ने दबोच लिया.
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 5/15
इसके बाद बिल से कई सांप निकले और एक-एक करके उस शख्स ने उन्हें इकठ्ठा कर लिया. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर इसे करीब 25 लाख लोग देख चुके हैं.
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 6/15
आगे तस्वीरों में देखिए कैसे सांप के बिल से एक साथ कई सांप इतनी आसानी से निकल आए....
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 7/15
दिलचस्प यह भी है कि इस शख्स ने और भी ऐसे कई वीडियो बनाए हैं जिसमें सांप ही नहीं और भी जीवों को बाहर निकालने की तरकीब बताई गई है.
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 8/15
इस वीडियो में तो उसने कोल्डड्रिंक और अंडे का ऐसा मिश्रण बनाया कि सांप ही सांप ही निकल आए. सभी सांपों को उसने अपने हाथ में दबोच लिया.
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 9/15
जानकारों के मुताबिक सांप निकलने का जो सबसे मुख्य कारण रहा वो यह कि पहले तो कोल्डड्रिंक उस बिल में डाला गया. इसके बाद जब साथ में केमिकल भी डाला गया तो झाग बन गया.
Advertisement
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 10/15
जैसे ही झाग में अंडे को फोड़कर डाला गया, वो अंडे की महक सुनकर ऊपर आने का प्रयास करने लगे.
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 11/15
उसी महक के सहारे वे बिल के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गए. और देखते ही देखते वे बिल के बाहर निकल गए.
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 12/15
इस तरकीब के सहारे सिर्फ सांपों को ही उनके बिल से बाहर नहीं निकाला जा सकता, बल्कि बड़े बड़े जीवों पर भी ये तरकीब सही साबित हो गई.
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 13/15
इसी शख्स द्वारा बनाए गए एक अन्य वीडियो में मछली और मगरमच्छ जैसे जानवरों को भी उनके स्थान से बाहर खींच लाया गया है.
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 14/15
हालांकि सांपों को बाहर निकालने की यह तरकीब जमकर वायरल हो रही है. लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.
सांप के बिल में डाला कोल्डड्रिंक, निकले इतने सांप कि देखकर चौंक जाएंगे
  • 15/15
हालांकि कुछ लोग इस तरकीब पर सवाल भी उठा रहे हैं. लेकिन यह तरकीब सांपों को बिल से बाहर निकालने में सफल साबित होती दिखी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement