scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'स्पेशल 26' स्टाइल में रॉ अफसर बने बदमाश, किया ये कांड

'स्पेशल 26' स्टाइल में रॉ अफसर बने बदमाश, किया ये कांड
  • 1/6
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक कारोबारी के अपहरण की ऐसी वारदात हुई है, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल  पांच बदमाश रॉ (खुफिया विभाग) अधिकारी बनकर एक दवा कारोबारी की दुकान पर पहुंचे और उन्हें अगवा कर लिया. इस वारदात को फिल्म 'स्पेशल 26 ' की तर्ज पर अंजाम दिया गया. फिल्म में दिखाया गया है कि कुछ लोग नकली सीबीआई अफसर बनकर आते हैं और लूट कर चंपत हो जाते हैं.
'स्पेशल 26' स्टाइल में रॉ अफसर बने बदमाश, किया ये कांड
  • 2/6
कारोबारी के परिजनों ने बताया कि पांच अपराधियों ने पहले रॉ अधिकारी बनकर पिंटू गुप्ता का अपहरण किया और फिर फोन कर 7 लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे. कारोबारी के अपहरण की खबर पाने के बाद यूपी पुलिस फौरन हरकत में आ गई.
'स्पेशल 26' स्टाइल में रॉ अफसर बने बदमाश, किया ये कांड
  • 3/6
पुलिस को मुखबिर के जरिए कारोबारी को छुपाए जाने की जब खबर मिली तो 3 टीमों के जरिए पुलिस ने कलक्टरगंज के सीपीसी माल गोदाम में छापेमारी की जहां बदमाशों से उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई.
Advertisement
'स्पेशल 26' स्टाइल में रॉ अफसर बने बदमाश, किया ये कांड
  • 4/6
मुठभेड़ के दौरान अपहरणकर्ता कारोबारी पिंटू गुप्ता को लेकर भागने लगे और जब पुलिस पीछा करने लगी तो वो गोलीबारी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जो खुद को रॉ अधिकारी बताने वाले एक बदमाश के पैर में लगी और वो जमीन पर गिर गया.
'स्पेशल 26' स्टाइल में रॉ अफसर बने बदमाश, किया ये कांड
  • 5/6
पुलिस ने कारोबारी को सकुशल बचाते हुए मौके से सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों से एक तमंचा, दो खोखा, तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद की.

'स्पेशल 26' स्टाइल में रॉ अफसर बने बदमाश, किया ये कांड
  • 6/6
पुलिस ने जब अपराधियों की तलाशी ली तो उनके पास से रॉ (खुफिया विभाग) के नकली आई कार्ड भी बरामद हुए.  पुलिस ने कारोबारी के अपहरण के मामले में पांचों आरोपी सत्येंद्र कुमार उर्फ सत्य प्रकाश, मोहम्मद फैसल, बच्चा, सूरज जयसवाल और मोहम्मद काशिफ को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
Advertisement
Advertisement