scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शख्स का दावा: व्हिस्की-शहद पीकर ठीक हुआ कोरोना वायरस

शख्स का दावा: व्हिस्की-शहद पीकर ठीक हुआ कोरोना वायरस
  • 1/5
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि वह वुहान के एक हॉस्पिटल में भर्ती जरूर हुए, लेकिन बिना दवा खाए उन्होंने खुद का इलाज किया. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कोनोर रीड नाम के 25 साल के शख्स ने कहा है कि उन्होंने व्हिस्की और शहद पीकर खुद को जानलेवा बीमारी से बचा लिया. हालांकि, किसी डॉक्टर ने स्वतंत्र रूप से उनके दावे की पुष्टि नहीं की है.
शख्स का दावा: व्हिस्की-शहद पीकर ठीक हुआ कोरोना वायरस
  • 2/5
पेशे से टीचर कोनोर ब्रिटेन के वेल्स के रहने वाले हैं. वे पिछले कुछ महीनों से वुहान में ही पोस्टेड थे. वहीं पर उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमण हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे कोरोना से संक्रमित होने वाले पहले ब्रिटिश नागरिक हैं.
शख्स का दावा: व्हिस्की-शहद पीकर ठीक हुआ कोरोना वायरस
  • 3/5
कोनोर को करीब 2 महीने पहले ही संक्रमण हुआ था. उन्हें काफी कफ हो रहा था और हॉस्पिटल में जांच की गई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.
Advertisement
शख्स का दावा: व्हिस्की-शहद पीकर ठीक हुआ कोरोना वायरस
  • 4/5
कोनोर ने कहा- 'मैंने इनहेलर का इस्तेमाल किया और हॉट व्हिस्की में शहद मिलाकर काफी पीया. यह इलाज का पुराना तरीका है और मुझे लगता है कि यह ट्रिक काम कर किया. मैंने डॉक्टर के बताए एंटिबायोटिक्स नहीं लिए.'
शख्स का दावा: व्हिस्की-शहद पीकर ठीक हुआ कोरोना वायरस
  • 5/5
बाद में कोनोर को झोंगनान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. बता दें कि कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा सोमवार को 361 पहुंच गया. बीते करीब 24 घंटे में दुनियाभर में करीब 2800 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हो पाया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
Advertisement