scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हैवान बनी मां, अपने ही 3 बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला

हैवान बनी मां, अपने ही 3 बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला
  • 1/8
मां को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपने तीन बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार दिया. बच्चे चीखते रहे लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा.
हैवान बनी मां, अपने ही 3 बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला
  • 2/8
घटना अमेरिका के ओरिजोना राज्य की है, यहां की एक महिला ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने तीन बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला है. बच्चे हाथ-पांव पटकते रहे लेकिन उसने एक नहीं सुनी.
हैवान बनी मां, अपने ही 3 बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला
  • 3/8
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम हेनरी है और वह ड्रग्स की आदी है. उसने पुलिस को खुद सब कहानी बताई. एक एक करके उसने अपने तीनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया.
Advertisement
हैवान बनी मां, अपने ही 3 बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला
  • 4/8
उसने तीनों बच्चों का गला और नाक दबाकर मारा है. बच्चों में एक छह महीने की छोटी बच्ची भी शामिल है. हेनरी ने बच्ची को पहले बॉटल से दूध पिलाया और फिर लोरी सुनाते-सुनाते उसका भी गला दबा दिया. हेनरी ने बताया कि उसके बाद सभी के शवों को उसने लिविंग रूम के सोफे पर लिटा दिया.
हैवान बनी मां, अपने ही 3 बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला
  • 5/8
हेनरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर मर्डर की धाराएं लगाई गई हैं. इस घटना से लोग हैरान हैं और सकते में भी हैं कि कैसे एक मां अपने ही तीन बच्चों की जान ले ली.
हैवान बनी मां, अपने ही 3 बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला
  • 6/8
हेनरी में घर में मौजूद अन्य लोगों को बताया कि बच्चे सो रहे हैं. लेकिन बच्चों में कोई हरकत न देखकर घर के लोगों ने इमर्जेंसी नंबर पर फोन किया और पुलिस पहुंच गई.
हैवान बनी मां, अपने ही 3 बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला
  • 7/8
महिला के घर में मौजूद एक सदस्य ने बताया कि वह ड्रग्स की बहुत आदी हो चुकी थी और पिछले कई दिनों से अजीब-गरीब हरकत कर रही थी. उसने तीनों मासूमों के बारे में भी बताया.
हैवान बनी मां, अपने ही 3 बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला
  • 8/8
पुलिस के सामने हेनरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने खुद पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के बताया है कि बच्चों की हत्या के पीछे का मकसद पता नहीं चल पाया है.
Advertisement
Advertisement