scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

विदेशी महिला का आरोप- पति संग थी कार में, UP में गैंग ने की रेप की कोशिश

विदेशी महिला का आरोप- पति संग थी कार में, UP में गैंग ने की रेप की कोशिश
  • 1/7
भारत घूमने आई एक विदेशी महिला ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में उन पर तीन लोगों ने हमला किया और रेप की कोशिश की. तुर्की की रहने वाली महिला के मुताबिक, पुलिस ने असंज्ञेय अपराध की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. जौनपुर पुलिस ने आरोपियों पर सिर्फ धारा 323 और 427 लगाई है. पीड़िता ने ट्विटर पर घटना के बारे में लिखा है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
विदेशी महिला का आरोप- पति संग थी कार में, UP में गैंग ने की रेप की कोशिश
  • 2/7
महिला ने कहा है कि वह पति के साथ वाराणसी से ऋषिकेश जा रही थी. इसी दौरान जौनपुर के बरसठी में कार रोकी और कपल वहीं सोने की तैयारी करने लगे. उन्होंने अपनी कार (कारवां) में सोने और खाने की व्यवस्था की हुई है.
विदेशी महिला का आरोप- पति संग थी कार में, UP में गैंग ने की रेप की कोशिश
  • 3/7
महिला का कहना है कि रात के करीब 8 बजे कुछ लोग आए और कार पीटने लगे. जैसे ही उनके पति ने दरवाजा खोला उन्होंने देखा कि तीन लोग बेहद गुस्से में खड़े हैं.
Advertisement
विदेशी महिला का आरोप- पति संग थी कार में, UP में गैंग ने की रेप की कोशिश
  • 4/7
महिला ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि घटना के दौरान एक शख्स अपने कपड़े उतारने लगा और अपने प्राइवेट पार्ट को छूने लगा. इसके बाद डरकर उन्होंने कार स्टार्ट की और भागने लगे.
विदेशी महिला का आरोप- पति संग थी कार में, UP में गैंग ने की रेप की कोशिश
  • 5/7
लेकिन आगे रेलवे क्रॉसिंग होने की वजह से उन्हें अपनी कार रोकनी पड़ी. तब तक बाइक सवार हमलावर वहां भी आ पहुंचे.
विदेशी महिला का आरोप- पति संग थी कार में, UP में गैंग ने की रेप की कोशिश
  • 6/7
हमलावरों ने महिला की कार का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद उनके पति को कार से उतारने लगे.
विदेशी महिला का आरोप- पति संग थी कार में, UP में गैंग ने की रेप की कोशिश
  • 7/7
महिला ने पति को कार से बाहर निकलने से रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी खींचने लगे. शोर मचाने के बाद भीड़ वहां पर आ गई जिसके बाद हमलावर पीछे हटे.
Advertisement
Advertisement