scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना वायरस से चीन में 17 मौतें, वुहान में इमरजेंसी घोषित

कोरोना से चीन में अबतक 17 मौत, इमरजेंसी घोषित, वुहान में 'सब बंद'
  • 1/7
चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) से 17 लोगों की मौत के बाद इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है. 1.11 करोड़ की आबादी वाले वुहान शहर में सभी प्रकार के यातायात बंद कर दिए गए हैं. न तो यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट चल रहा है. न ही हवाई अड्डे संचालित हो रहे हैं. ट्रेनें और बसों को भी रोक दिया गया है. पूरे शहर की सफाई चल रही है. (फोटोः PTI)
कोरोना से चीन में अबतक 17 मौत, इमरजेंसी घोषित, वुहान में 'सब बंद'
  • 2/7
चीन की सरकार ने वुहान शहर को दुनिया से अलग कर दिया है. किसी भी पर्यटक को वुहान न आने की चेतावनी दी गई है. साथ ही वुहान के लोगों को शहर छोड़कर न जाने की हिदायत भी है. वुहान के वो सभी बाजार बंद हैं, जहां जीव-जंतुओं की बिक्री होती थी. (फोटोः AP)
कोरोना से चीन में अबतक 17 मौत, इमरजेंसी घोषित, वुहान में 'सब बंद'
  • 3/7
वुहान के एयरपोर्ट से हर दिन करीब 800 उड़ानें होती थी. ये सभी बंद कर दी गई हैं. वुहान से न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, लंदन, पेरिस, रोम, मॉस्को और टोक्यो की सीधी उड़ानों पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया गया है. वुहान के सभी स्कूल, बाजार, सार्वजनिक जगहों, दफ्तरों, कॉलेज आदि को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. (फोटोः PTI)
Advertisement
कोरोना से चीन में अबतक 17 मौत, इमरजेंसी घोषित, वुहान में 'सब बंद'
  • 4/7
वुहान के रेलवे स्टेशन से हर रोज करीब 9.20 लाख लोग यात्राएं करते थे. अब सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. लोगों को बिना जांच कराए शहर छोड़ने से मना कर दिया गया है. (फोटोः PTI)

कोरोना से चीन में अबतक 17 मौत, इमरजेंसी घोषित, वुहान में 'सब बंद'
  • 5/7
चीन के 22 प्रांतों में कोरोनावायरस का संक्रमण फैला हुआ है. सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है हुबेई. यहां 444 लोग संक्रमित हैं. इसी प्रांत में वुहान शहर आता है. इसके बाद गुआंगडोंग प्रांत में सबसे ज्यादा संक्रमण है. यहां 26 लोग संक्रमित हैं.  (फोटोः AP)
कोरोना से चीन में अबतक 17 मौत, इमरजेंसी घोषित, वुहान में 'सब बंद'
  • 6/7
चीन में कुल 546 लोग संक्रमित हैं. जबकि, 17 लोगों की मौत हो चुकी है. थाईलैंड में 3 लोग संक्रमित हैं. जापान, मकाऊ, दक्षिण कोरिया, ताइवान और अमेरिका में एक-एक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. सुनने में ये भी आ रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में एक संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति मिला है. (फोटोः AP)
कोरोना से चीन में अबतक 17 मौत, इमरजेंसी घोषित, वुहान में 'सब बंद'
  • 7/7
चीन में अभी लूनर ईयर की छुट्टियों की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है. ऐसे में वुहान पर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से चीन में पर्यटन और लोगों के आने-जाने पर बड़ा झटका लगेगा. चीन की सरकार ने लोगों को छुट्टियां मनाने से मना कर दिया है.  (फोटोः PTI)
Advertisement
Advertisement