scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महाराष्ट्र में अपने पैतृक गांव पहुंचे आयरलैंड के PM, परिवार भी साथ

महाराष्ट्र में अपने पैतृक गांव पहुंचे आयरलैंड के PM, परिवार भी साथ
  • 1/7
आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर रविवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे. वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ भारत के दौरे पर आए हैं.
महाराष्ट्र में अपने पैतृक गांव पहुंचे आयरलैंड के PM, परिवार भी साथ
  • 2/7
आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने इसे बेहद खास करीबी पल करार दिया.
महाराष्ट्र में अपने पैतृक गांव पहुंचे आयरलैंड के PM, परिवार भी साथ
  • 3/7
जून 2017 में आयरलैंड के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लियो वराडकर का अपने पैतृक गांव का यह पहला दौरा था. उनका पैतृक गांव वरद मुंबई से 500 किमी दूर स्थित मलवान तहसील में स्थित है.
Advertisement
महाराष्ट्र में अपने पैतृक गांव पहुंचे आयरलैंड के PM, परिवार भी साथ
  • 4/7
वराडकर के पिता अशोक वराडकर एक डॉक्टर हैं और उनकी जड़ें वरद गांव से जुड़ी हुई हैं. उनके पिता 1960 में यूके जाकर बस गए थे.
महाराष्ट्र में अपने पैतृक गांव पहुंचे आयरलैंड के PM, परिवार भी साथ
  • 5/7
आयरलैंड के प्रधानमंत्री वराडकर का गांव वालों ने जमकर स्वागत किया. वराडकर के परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ इकट्ठा हुई थीं और उन्होंने इस पल को बेहद खास करार दिया. आयरलैंड के पीएम अपने पैतृक गांव की कुलदेवी के मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचे.
महाराष्ट्र में अपने पैतृक गांव पहुंचे आयरलैंड के PM, परिवार भी साथ
  • 6/7
आयरलैंड के पीएम ने कहा, मैं यहां अपने पैरेंट्स, बहनों और उनके पतियों, अपने पार्टनर और कुछ नाती-पोतों के साथ हूं...यह एक बड़ी फैमिली विजिट है.
महाराष्ट्र में अपने पैतृक गांव पहुंचे आयरलैंड के PM, परिवार भी साथ
  • 7/7
वराडकर ने कहा, फिलहाल मैं निजी दौरे पर आया हूं लेकिन मैं अपने आधिकारिक दौरों में भी अपने पैतृक गांव आने की कोशिश करूंगा.
Advertisement
Advertisement