प्यार में हद से ज्यादा गुजरने के लिए किसी उम्र का बंधन नहीं होता, वह तो बस हो जाता है. इस बात को एक कपल ने साबित किया. देश में शनिवार को एक ऐसी शादी हुई जिसमें 67 साल का दूल्हा था और 65 साल की दुल्हन थी. इतना ही नहीं, स्टेज पर ही दुल्हन ने दूल्हे को किस भी किया. यह अनोखी शादी केरल के त्रिशूर में हुई.