कॉक्रोच की वजह से सभी को अपने घरों में दिक्कत होती है. लेकिन रूस के एक आदमी के पालतू कॉक्रोच को प्रसव (Delivery) के समय कुछ दिक्कत आ रही थी. तब जीव-जंतुओं के डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी कर गर्भवती मां की जान बचाई और उसके ककून को सुरक्षा दी. आइए जानते हैं कि आखिर कॉक्रोच की सर्जरी में क्या हुआ? कॉक्रोच की सर्जरी का वीडियो आखिरी स्लाइड में...
2/8
ये घटना है साइबेरिया के लिंपोपो की
रूसी देश साइबेरिया के क्रास्नोयार्स्क के लिंपोपो में एक आदमी ने कॉक्रोच को पाल हुआ था. यह कॉक्रोच गर्भवती थी. लेकिन इसका ककून बाहर नहीं निकल पा रहा था.
3/8
कमजोर कॉक्रोच को देख परेशान हुआ मालिक
कमजोर कॉक्रोच की यह हालत देख उसका मालिक बहुत परेशान हुआ. वह तत्काल उसे लेकर एक वेटनरी क्लीनिक में गया. जहां डॉक्टर भी हैरान रह गए. लेकिन कॉक्रोच का इलाज करने से उन्हें मना नहीं किया.
Advertisement
4/8
ककून फंसा था कॉक्रोच में
पालतू मादा कॉक्रोच अपने ककून को शरीर से बाहर नहीं निकाल पा रही थी. काफी देर से वह इस दिक्कत में थी. डॉक्टरों ने पहले कॉक्रोच को बेहोशी की दवा दी.
5/8
नैनो सर्जरी की गई कॉक्रोच की
कॉक्रोच को लोकल एनीस्थिसिया (बेहोशी की दवा) और दर्द की दवा देने के बाद डॉक्टरों ने ककून को निकाल दिया. अगर थोड़ी देर और होती तो इंफेक्शन का खतरा था, जिससे कॉक्रोच और ककून दोनों खत्म हो जाते.
6/8
ककून निकलने के बाद कॉक्रोच सामान्य हुई
ककून निकलने के थोड़ी देर बाद कॉक्रोच सामान्य हालत में आई और चलने-फिरने लगी.
7/8
कॉक्रोच का मालिक भावुक हुआ
कॉक्रोच का मालिक डॉक्टरों के इस रवैये से बेहद भावुक हुआ. इस पूरे ऑपरेशन का वीडियो भी बनाया गया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
8/8
देखिए कॉक्रोच की सर्जरी का वीडियो...
It would have been much easier to buy a new cockroach, but the owner didn’t give up on his pet & took it to a vet