scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK: लॉकडाउन में हो रहा था बोर, मारकर खा गया सैकड़ों चिड़िया

PAK: लॉकडाउन में हो रहा था बोर, मारकर खा गया सैकड़ों चिड़िया
  • 1/5
पूरी दुनिया के साथ ही पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. चीन में कोरोना वायरस के फैलने का एक कारण चमगादड़ों को भी माना जा रहा है लेकिन पाकिस्तान में लोग फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं. लोग अभी भी परिंदों का शिकार कर उन्हें खा रहे हैं.
PAK: लॉकडाउन में हो रहा था बोर, मारकर खा गया सैकड़ों चिड़िया
  • 2/5
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें एक शख्स ने सैकड़ों की संख्या में गौरैया का शिकार किया और उनका मांस पका कर खा रहे हैं.

PAK: लॉकडाउन में हो रहा था बोर, मारकर खा गया सैकड़ों चिड़िया
  • 3/5
पाकिस्तान की अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट PARHLO की रिपोर्ट के मुताबिक साजिद नाम के शख्स ने डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची तहसील में सैकड़ों गौरैयों का शिकार किया. जबकि पाकिस्तान में पक्षियों का शिकार करना प्रतिबंधित है और अपराध की श्रेणी में आता है.
Advertisement
PAK: लॉकडाउन में हो रहा था बोर, मारकर खा गया सैकड़ों चिड़िया
  • 4/5
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक जब साजिद और उसके साथियों से शिकार करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पार्टी करने के लिए ऐसा किया क्योंकि लॉकडाउन के दौरान शिकार करना उसके शौक में शामिल है. साजिद ने कहा, शिकार प्रवासी पक्षियों का किया गया है जो मूल तौर पर इसी देश के हैं. पाकिस्तान में जानवरों और पक्षियों के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले संगठन सेव द लाइफ ने ट्वीट कर कहा, सैकड़ों गौरैयों का इस साजिद और उसके दोस्तों ने सिर्फ पार्टी के नाम पर शिकार कर लिया.
PAK: लॉकडाउन में हो रहा था बोर, मारकर खा गया सैकड़ों चिड़िया
  • 5/5
संगठन ने युवक की शिकायत वन विभाग से की है और उम्मीद जताई है कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement