scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना से इस देश में सिर्फ 19 मौतें, PM का ऐलान- हमने जीत ली जंग

कोरोना से इस देश में सिर्फ 19 मौतें, PM का ऐलान- हमने जीत ली जंग
  • 1/7
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि उनके देश ने कोरोना संक्रमण रोकने के मामले में महत्वपूर्ण जीत हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के अब तक सिर्फ 1,469 मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना से इस देश में सिर्फ 19 मौतें, PM का ऐलान- हमने जीत ली जंग
  • 2/7
सोमवार को प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद न्यूजीलैंड में लॉकडाउन में भी छूट मिलेगी. न्यूजीलैंड में लॉकडाउन के अलर्ट लेवल 4 से अलर्ट लेवल 3 में जाने की घोषणा की गई है. अब कुछ बिजनेस, होम डिलीवरी फूड आउटलेट और स्कूलों को खोला जा सकता है. हालांकि, ज्यादातर आबादी को अब भी पाबंदियों में रहना होगा.
कोरोना से इस देश में सिर्फ 19 मौतें, PM का ऐलान- हमने जीत ली जंग
  • 3/7
अडर्न ने कहा- 'न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस बड़े पैमाने पर नहीं फैल रहा है. हमने एक जंग जीत ली है.' वहीं, देश के डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ एश्ली ब्लूमफील्ड ने कहा कि संक्रमित लोगों की कम संख्या हमें आत्मविश्वास दे रही है कि हमने वायरस के उन्मूलन का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इसका मतलब ये नहीं है कि मामलों की संख्या शून्य है, लेकिन हमें पता है कि लोग कैसे संक्रमित हो रहे हैं.'
Advertisement
कोरोना से इस देश में सिर्फ 19 मौतें, PM का ऐलान- हमने जीत ली जंग
  • 4/7
एश्ली ब्लूमफील्ड ने कहा- 'हमारा लक्ष्य उन्मूलन है. लेकिन एक बार फिर कह रहा हूं इसका मतलब है कि हम संक्रमितों की संख्या को बहुत कम अंकों पर रखें. इससे हम नए मामलों की सही से पड़ताल कर पाएंगे.'
कोरोना से इस देश में सिर्फ 19 मौतें, PM का ऐलान- हमने जीत ली जंग
  • 5/7
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने यह भी कहा कि यह तय नहीं है कि कब तक हम पूरी तरह वायरस को खत्म कर पाएंगे और सामान्य जिंदगी में लौट पाएंगे.
कोरोना से इस देश में सिर्फ 19 मौतें, PM का ऐलान- हमने जीत ली जंग
  • 6/7
अडर्न ने कहा कि हर कोई सोशल कॉन्टैक्ट में वापस जाना चाहता है. हम सब मिस कर रहे हैं. लेकिन भरोसे के साथ ऐसा करने के लिए हमें धीमे और सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा. हमने जो बढ़त हासिल की है, उसे हम खोना नहीं चाहेंगे. इसलिए हमलोग अब लॉकडाउन के लेवल 3 में रहेंगे.
कोरोना से इस देश में सिर्फ 19 मौतें, PM का ऐलान- हमने जीत ली जंग
  • 7/7
अडर्न ने कहा कि हम इकोनॉमी खोल रहे हैं, लेकिन लोगों की सोशल लाइफ से पाबंदी नहीं हटा रहे हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड की आबादी करीब 50 लाख है. बीते 24 घंटे में यहां संक्रमण का सिर्फ एक मामला सामने आया है.
Advertisement
Advertisement