scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन में फिर बढ़ा कोरोना का डर, राजधानी बीजिंग में जिम बंद

चीन में औक ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना, राजधानी बीजिंग में लगाना पड़ा लॉकडाउन
  • 1/7
चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी. 70 दिनों से ज्यादा के लॉकडाउन के बाद चीन ने वायरस पर काबू करने का दावा करते हुए वुहान समेत कई शहरों से लॉकडाउन को हटा दिया था जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगो सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचने लगे. अब एक बार फिर वहां कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है
चीन में औक ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना, राजधानी बीजिंग में लगाना पड़ा लॉकडाउन
  • 2/7
कोरोना वायरस पर चीन के नियंत्रण का दावा अब फेल होता दिख रहा है. फिर से संक्रमण फैलने के बाद चीनी सरकार ने राजधानी बीजिंग के सभी जिमों को बंद कर पूरे शहर में लॉकडाउन लगा दिया है. करीब 1 करोड़ लोगों पर इस लॉकडाउन का सीधा प्रभाव पड़ेगा.
चीन में औक ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना, राजधानी बीजिंग में लगाना पड़ा लॉकडाउन
  • 3/7
चीन में कोरोना के इस नए संक्रमण को महामारी का दूसरा दौर माना जा रहा है. इसी डर की वजह से चीन ने अपनी राजधानी बीजिंग में जिम के अलावा स्वीमिंग पूल को भी अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है.
Advertisement
चीन में औक ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना, राजधानी बीजिंग में लगाना पड़ा लॉकडाउन
  • 4/7
कोरोना संक्रमण के ज्यादातर नए मामले चीन के उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में सामने आए हैं. उत्तर-पश्चिमी प्रांत शानक्सी में विदेश से लौटे सात नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है. ये सभी लोग रूस से अपने देश चीन लौटे थे.
चीन में औक ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना, राजधानी बीजिंग में लगाना पड़ा लॉकडाउन
  • 5/7
कोरोना वायरस का चीन में फिर से उभरना राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. चीन अभी अपने देश की अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने और दुनिया के बाकी हिस्सों में इस वायरस को लेकर सकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश में जुटा हुआ है.
चीन में औक ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना, राजधानी बीजिंग में लगाना पड़ा लॉकडाउन
  • 6/7
बीते साल दिसंबर महीने के अंत में चीन के वुहान शहर में इस वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई थी. बीजिंग ने दावा किया है कि चीन में कोरोना वायरस के कुल 82,816 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 24 अप्रैल को इस वायरस से कोई मौत नहीं हुई है.
चीन में औक ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना, राजधानी बीजिंग में लगाना पड़ा लॉकडाउन
  • 7/7
चीन के दावों के मुताबिक वहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अभी तक 4,632 है.
Advertisement
Advertisement