scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मरीज की आंखों से कई हफ्ते बाद भी फैल सकता है कोरोना वायरस

मरीज की आंखों से कई हफ्ते बाद भी फैल सकता है कोरोना वायरस
  • 1/7
एक स्टडी से पता चला है कि कोरोना वायरस के मरीजों की आंखों से कई हफ्तों तक कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना रहता है. जांच के दौरान संक्रमण के करीब 21 दिन बाद भी एक महिला की गुलाबी आंखों में वायरस मिले. (प्रतीकात्मक फोटो)
मरीज की आंखों से कई हफ्ते बाद भी फैल सकता है कोरोना वायरस
  • 2/7
इससे पहले मार्च में ये बात सामने आई थी कि कोरोना पीड़ित लोगों की आंखें लाल या फिर गुलाबी हो सकती हैं. कुछ स्टडी के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित होने वाले कुछ लोगों की आंखों के रंग बदलते हैं या कन्जंक्टिवाइटिस के शिकार होते हैं. ऐसे लोगों का आंकड़ा कुल पीड़ितों में एक फीसदी या इससे कम ही माना जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
मरीज की आंखों से कई हफ्ते बाद भी फैल सकता है कोरोना वायरस
  • 3/7
इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शस डिजीज के रिसर्चर्स ने इस विषय पर स्टडी की है. उन्हें संक्रमण के करीब 21 दिन बाद भी 65 साल की महिला की आंखों से वायरस मिले. इस स्टडी को Annals of Internal Medicine में प्रकाशित किया गया है.
Advertisement
मरीज की आंखों से कई हफ्ते बाद भी फैल सकता है कोरोना वायरस
  • 4/7
आमतौर पर कोरोना वायरस एक व्यक्ति के छिंकने या उसके कफ से ही दूसरे में फैलता है, लेकिन नई स्टडी से पता चलता है कि आंखों से भी खतरा हो सकता है. अगर कोई व्यक्ति खुद की आंखों को छूता है तो उसके हाथ से भी वायरस संक्रमण फैल सकता है.
मरीज की आंखों से कई हफ्ते बाद भी फैल सकता है कोरोना वायरस
  • 5/7
कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस की वजह से लोगों को कन्जंक्टिवाइटिस की दिक्कत होती रही है. कई बार इसके साथ-साथ सांस की तकलीफ भी शुरू हो जाती है.
मरीज की आंखों से कई हफ्ते बाद भी फैल सकता है कोरोना वायरस
  • 6/7
अमेरिका में कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब मरीज में कोरोना का और कोई और लक्षण नहीं दिख रहा था सिवाए आंखों के गुलाबी होने के.
मरीज की आंखों से कई हफ्ते बाद भी फैल सकता है कोरोना वायरस
  • 7/7
रिसर्चर्स का यह भी मानना है कि कोरोना से पीड़ित व्यक्ति की आंखों के फ्लूड में वायरस अपनी नकल तैयार करने लगता है. इसकी वजह से मरीज के आंसुओं से भी कोरोना फैलने का खतरा बना रहता है.
Advertisement
Advertisement