कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है और पुलिसकर्मी इसका सख्ती से पालन करवा रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अमीर युवक को पोर्शे कार लेकर सड़क पर निकलना भारी पड़ गया. सुरक्षाकर्मी ने लग्जरी कार को चलाने वाले युवक को बीच सड़क पर ही उठक-बैठक करने की सजा दे दी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल मध्य प्रदेश भी कोरोना से बेहद प्रभावित है. इसलिए वहां पुलिसकर्मी सख्ती से लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं. जब इंदौर में शहर सुरक्षा परिषद के सदस्य ड्यूटी पर तैनात थे उसी दौरान वहां से एक महंगी और लग्जरी पोर्शे कार गुजर रही थी. उन्होंने तुरंत उसे रुकवाया और चालक से बाहर घूमने का कारण पूछा.
जब कार में बैठा युवक इसका सही कारण नहीं बता पाया तो ड्यूटी में तैनात जवान ने उसे उठक-बैठक करने की सजा दी. युवक पहले ऐसा करने से इनकार करने लगा. इस पर जब जवान ने उसे सख्ती के साथ कहा कि आप वीवीआईपी होंगे लेकिन आपको ऐसा करना पड़ेगा तो युवक बीच सड़क पर ही उठक-बैठक करने लगा. बताया जा रहा है कि युवक इंदौर के किसी बड़े कारोबारी का बेटा है.
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे सीख देने वाले वीडियो भी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसपर मजेदार मीम्स बनाकर शेयर भी कर रहे हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन जारी है. इस दौरान लोग घरों में कैद हैं जबकि सड़कों पर पुलिस वाले गश्त कर रहे हैं. बेवजह घर से बाहर निकलने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किया गया है.
दिलचस्प है कि देश में पोर्शे कार की कीमत 1.82 करोड़ रुपये से शुरू होती है और ढाई करोड़ रुपये तक जाती है. इस कंपनी की कार को काफी लग्जरी और आरामदायक माना जाता है.