scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

घर पर कहकर आया, टाइगर से म‍िलने जा रहा हूं...और शेर के प‍िंजरे में कूद गया शख्स

घर पर कहकर आया, टाइगर से म‍िलने जा रहा हूं...और शेर के प‍िंजरे में कूद गया शख्स
  • 1/5

कोलकाता शहर के अलीपुर च‍िड़‍ियाघर में एक शख्स ने शेर के प‍िंजरे में छलांग लगा दी. शेर ने भी उस पर हमला कर द‍िया और उसके हाथ और कमर जख्मी हो गए. बड़ी मुश्क‍िल से उसे बचाया जा सका. बाद में पता चला क‍ि वह घर पर कहकर आया था क‍ि वह टाइगर से म‍िलने जा रहा है. (फोटो: कोलकाता जू वेबसाइट) (कोलकाता से तपन सरकार की र‍िपोर्ट)  
 

घर पर कहकर आया, टाइगर से म‍िलने जा रहा हूं...और शेर के प‍िंजरे में कूद गया शख्स
  • 2/5

चिड़ियाघर के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, व्यक्ति का नाम गौतम गुचैत है. (फोटो: एएनआई)
 

घर पर कहकर आया, टाइगर से म‍िलने जा रहा हूं...और शेर के प‍िंजरे में कूद गया शख्स
  • 3/5

चिड़ियाघर के निदेशक आशीष कुमार ने मीडिया को बताया, "यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई. जब हमें यह खबर म‍िली तो हम उस समय पास में ही थे. सीसीटीवी में भी यह घटना द‍िखी थी. हमने कीपर को फोन क‍िया और कहा क‍ि जल्द से प‍िंजरा खोला जाए क्योंक‍ि शेर उस समय जंगल के एर‍िये में बाहर ही घूम रहा था. (फोटो: एएनआई)

Advertisement
घर पर कहकर आया, टाइगर से म‍िलने जा रहा हूं...और शेर के प‍िंजरे में कूद गया शख्स
  • 4/5

तब तक शेर और उस सनकी शख्स का सामना हो चुका था. शेर ने शख्स पर अपने पंजों से हमला कर द‍िया ज‍िससे उसकी कमर और पैर में चोट आ गई. क‍िसी तरह उसे बचाकर हॉस्प‍िटल भेजा गया. (फोटो: कोलकाता जू वेबसाइट)
 

घर पर कहकर आया, टाइगर से म‍िलने जा रहा हूं...और शेर के प‍िंजरे में कूद गया शख्स
  • 5/5

बाद में पता चला क‍ि वह मानस‍िक समस्या से पीड़‍ित है. वह घर पर कहकर आया था क‍ि मैं बाघ से म‍िलने जा रहा हूं. उसके घर पर खबर कर दी गई. (फोटो: एएनआई)

Advertisement
Advertisement