सुपरस्टार सलमान खान का कुदरत के साथ एक अलग ही तरह का जुड़ाव है. वह जब भी काम से थोड़ा फ्री होते हैं तो अपने परिवार या नेचर के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने पूरा वक्त पनवेल के अपने फार्महाउस पर बिताया. अब उनकी एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सलमान जयपुर में सफारी राइड लेते दिखाई पड़ रहे हैं.
अभिनेत्री और राजनेता बीना काक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की है जिसमें एक सुजुकी जीप में वह सलमान खान और उनके ड्राइवर शेरा के साथ नजर आ रही हैं. शेरा गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं और बीना कोड्राइवर सीट पर बैठी हुई हैं. वहीं सुपरस्टार सलमान खान पीछे की सीट पर बैठे नजारे का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं.
बीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक सफारी पर निकले हैं. मालूम हो कि बीना सलमान के परिवार के काफी क्लोज हैं और वह अक्सर उनके साथ ट्रिप पर जाती नजर आई हैं. ऐसा लगता है कि दोनों साथ में जयपुर में इस ट्रिप पर निकले हैं और मुंबई की शोरशराबे भरी भागती दौड़ती जिंदगी से दूर यहां थोड़ा सुकून का वक्त बिता रहे हैं.
जल्द करेंगे सिनेमाघरों में वापसी
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म राधे - योर मोस्ट वांटेड भाई में नजर आएंगे. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सलमान ने फैन्स और डिस्ट्रिब्यूटर व सिनेमाघर मालिकों की अपील के बाद इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है. फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होगी. पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे."