scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अमेरिका: म्यूजियम से हटानी पड़ी ट्रंप की मूर्ति, लगातार हो रहे थे हमले

व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के स्टैच्यू
  • 1/5


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक वैक्स स्टैच्यू को एक म्यूजियम से हटा हटा दिया गया है. टैक्सास शहर में मौजूद ट्रंप का ये स्टैच्यू उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच मौजूद है. म्यूजियम के प्रशासन का कहना था कि पिछले कुछ समय से ट्रंप के स्टैच्यू पर लोगों ने काफी हमले किए हैं जिसके बाद उन्होंने इस स्टैच्यू को हटाने का फैसला किया है. (फोटो क्रेडिट: ripleyssanantonio इंस्टाग्राम)

डोनाल्ड ट्रंप
  • 2/5

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ट्रंप के स्टैच्यू पर हमले काफी बढ़े हैं. रिप्ले एंटरटेन्मेन्ट के रिजनल मैनेजर क्ले स्टीवर्ट ने बताया कि इस स्टैचू के चेहरे पर पिछले कुछ दिनों से पंच लगने के कारण काफी स्क्रैच पड़ गए थे. जब एक बेहद पॉलिटिकल शख्स का स्टैच्यू हमारे यहां लगा होता है तो इस तरह के हमले और विवाद बढ़ने की आशंका ज्यादा रहती है. 

डोनाल्ड ट्रंप
  • 3/5

रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप के स्टैच्यू को लुईस तुसाद वैक्सवर्कस के स्टोरेज में ट्रांसफर कर दिया गया है. ट्रंप का स्टैच्यू तब तक वापस नहीं लौटेगा जब तक अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्टैच्यू यहां नहीं लग जाता है. क्ले ने बताया कि फिलहाल बाइडेन के स्टैच्यू को ओरलांडो में निर्माण किया जा रहा है. 

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप
  • 4/5


गौरतलब है कि प्यू रिसर्च सेंटर सर्वे के मुताबिक, ट्रंप की लोकप्रियता में इस साल कैपिटल बिल्डिंग में हुए हमले के बाद से काफी गिरावट आई है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद 68 प्रतिशत लोगों ने माना था कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद वे ट्रंप को राजनीतिक तौर पर एक्टिव नहीं देखना चाहते हैं. 

डोनाल्ड ट्रंप
  • 5/5

बता दें कि पिछले साल अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले मैडम तुसाद म्यूजियम में ट्रंप के स्टैच्यू को हटा दिया गया था. साल 2020 में जो बाइडेन, ट्रंप को हराकर अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. वही कमला हैरिस को अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के कार्यकाल के दौरान उनकी निजी संपत्ति में गिरावट भी देखने को मिली है.  
 

Advertisement
Advertisement