scorecardresearch
 
Advertisement

जीशान कादरी

जीशान कादरी

जीशान कादरी

जीशान कादरी (Zeishan Quadri) एक लेखक, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं. उन्होंने बॉलीवुड की चर्चित क्राइम फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की कहानी लिखी और इसकी पटकथा सह-लेखन में भी योगदान दिया. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में क्राइम जॉनर को नई पहचान दी. इसके अलावा जीशान ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-2’ में अभिनय भी किया. उन्होंने निर्देशन और निर्माण की दुनिया में भी कदम रखा और फिल्म ‘मीराठिया गैंगस्टर्स’ का निर्देशन एवं निर्माण किया.

24 अगस्त 2025 से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में जीशान बतौर प्रतियोगी शामिल हैं. यह शो रात 10:30 बजे और ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर 9 बजे दिखाया जाएगा.

जीशान कादरी का जन्म 1983 में वासेपुर, धनबाद (तब बिहार) में हुआ था. वह अपने पिता सैयद इमरान कादरी, जो पेशे से सिविल इंजीनियर थे, के इकलौते बेटे और सबसे छोटे संतान हैं। उनकी दो बड़ी बहनें हैं.

जीशान का बचपन सख़्त और सुरक्षित माहौल में बीता. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा धनबाद से की. इसके बाद उन्होंने मेरठ से बैचलर ऑफ आर्ट्स (बी.ए.) की पढ़ाई की. पढ़ाई के बाद उन्होंने दिल्ली में कॉल सेंटर और एचसीएल कंप्यूटर्स में करीब 18 महीने तक काम किया.

साल 2008 में जीशान कादरी मुंबई पहुंचे और फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की. अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर उन्होंने न सिर्फ एक लेखक और अभिनेता के तौर पर बल्कि एक निर्देशक और निर्माता के रूप में भी अपनी जगह बनाई.
 

और पढ़ें

जीशान कादरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement