23 May 2024
Photo: Instagram @colorstv
बिग बॉस 19 का बीता एपिसोड काफी निगेटिविटी और इमोशनल ड्रामे से भरपूर रहा. नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे पर शब्दों से वार किया.
Video: Instagram @colorstv
दरअसल, बिग बॉस ने नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें जोड़ियों में घरवालों को एक साथ 19 मिनट की काउंटिंग करनी थी और बाकी घरवालों को उनका ध्यान भटकाना था.
Photo: Instagram @colorstv
टास्क के दौरान जब तान्या मित्तल ने काउंटिंग करनी शुरू की तो कुनिका ने उनपर डैडी प्रिंसेस होने के आरोप लगाए. कुनिका सदानंद ने तान्या की परवरिश पर भी सवाल उठाए और उनकी मां को भी घसीट लिया.
Photo: Instagram @colorstv
टास्क में मां के दिए संस्कारों पर उंगली उठाने पर तान्या टूट गईं. वो बिलख-बिलखकर रोने लगीं. तान्या रोते हुए बोलीं- मेरी मां सबकुछ हैं. मेरी मम्मा मेरी भगवान हैं. कुनिका टास्क में मेरी मां को नहीं ला सकतीं. मैं बहुत मुश्किल से यहां तक पहुंची हूं.
Photo: Instagram @colorstv
तान्या को रोता देख बाकी घरवालों ने उन्हें संभाला. तान्या पर पर्सनल कमेंट करने पर गौरव खन्ना और जीशान कादरी फिर कुनिका पर भड़क पड़े.
Photo: Instagram @colorstv
गौरव ने कुनिका से कहा- आप दुश्मन हो सकती हो, लेकिन इतना नीचे मत गिरो. मुझे दुख है कि आप इस शो में हैं. आप बहुत गलत हैं.
Photo: Instagram @colorstv
फरहाना को छोड़कर पूरा घर तान्या को सपोर्ट करता दिखा. मगर कुनिका को उनके शब्दों पर कोई पछतावा नहीं था. कुनिका बस यही कहती रहीं- मेरी मर्जी.
Photo: Instagram @colorstv
कुनिका बोलीं- मैं बार-बार यही कहूंगी कि तान्या को नहीं सिखाया गया कि किस सिचुएशन में कैसे बिहेव करना है. उन्हें बस साड़ी और जूलरी पहनना आता है.
Photo: Instagram @colorstv
तान्या ने फिर रोते हुए अपने अतीत से जुड़े कुछ खुलासे किए. तान्या बोलीं- मेरे पिता मुझे मारा करते थे, तब मेरी मां ही मुझे बचाती थी. बड़ी मुश्किल से बिजनेस शुरू किया है मैंने.
Photo: Instagram @colorstv
फिर इजाजत मिली साड़ी पहनने की, बाहर निकलने की. वरना 19 की उम्र में मेरी शादी करा देते. मैं तो मरना चाहती थी.
Photo: Instagram @colorstv
तान्या की आपबीती सुनकर बाकी घरवाले भी इमोशनल हो गए. कई घरवालों ने कुनिका को समझाने की कोशिश भी की. लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी.
Photo: Instagram @colorstv