BB19: स्मोकिंग एरिया की सफाई से तान्या का इनकार, जीशान ने खाना देना किया बंद

01 Sep 2025

Photo: Instagram @jiohotstarreality

'बिग बॉस 19' का नया सीजन ऑडियंस के लिए एंटरटेनमेंट का नया डोज लेकर आया है. नए कंटेस्टेंट्स संग घर में हंगामा हर दिन बढ़ता चला जा रहा है. 

तान्या मित्तल संग हुई लड़ाई

Photo: Instagram @jiohotstarreality

सलमान खान के 'वीकेंड का वार' एपिसोड के बाद से घरवालों के बीच तना-तनी का माहौल शुरू हो गया है. शो के प्रोमोज में लगभग हर घरवाला दूसरे घरवाले से लड़ता दिख रहा है.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

अब एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें  एक्टर जीशान कादरी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल संग लड़ते नजर आ रहे हैं. उन दोनों के बीच घर में सफाई को लेकर बहस दिखाई गई है.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

जीशान तान्या से घर का स्मोकिंग रूम साफ करने की बात कहते हैं जिसे सुनकर तान्या उसे साफ करने से इनकार कर देती है. उनका कहना है कि स्मोकिंग रूम घर के बाकी कमरों से अलग है जहां पांच लोग स्मोक करते हैं.

Video: Instagram @jiohotstarreality

तान्या की बात सुनकर बसीर उनसे कहते हैं कि अगर वो स्मोकिंग रूम साफ नहीं करेंगी, तो उन्हें खाना नहीं मिलेगा. हालांकि तान्या का मानना था कि सभी अपने-अपने ऐशेज को खुद उठाएं और उसे साफ करें.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

तान्या के तेवर देखकर जीशान और बसीर  उनपर भड़क जाते हैं. जीशान तो बल्कि यहां तक कह डालते हैं कि वो तान्या को कुछ नहीं देंगे, खाना तो दूर की बात है. जबतक वो किसी बात का मुद्दा नहीं बनाती हैं, तबतक उन्हें चैन नहीं पड़ता.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

जीशान की इन बातों को सुनकर तान्या का भी गुस्सा फूट पड़ता है. वो एक्टर से तमीज में रहने की बात कहती हैं. देखते ही देखते दोनों कंटेस्टेंट की लड़ाई काफी आगे तक पहुंच जाती है. अब देखना होगा कि आखिर बिग बॉस के घर में क्या होगा.

Photo: Instagram @jiohotstarreality