अमाल-बसीर ने दी दगा, जीशान को लगा झटका, बोले- जिन्हें भाई कहा वो पीठ पीछे...

14 Oct 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस 19 में आए दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. सोमवार की शाम नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली में जमकर लगाई हुई.

जीशान को लगा झटका

Photo: Instagram/@baseer_bob

रविवार को बिग बॉस 19 से एक्टर जीशान कादरी एलिमिनेट हुए थे. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने शो को देखा और उन्हें बसीर, अमाल मलिक और अन्य के धोखे के बारे में पता चला.

Photo: Instagram/@zeishanquadri83

अमाल और तान्या मित्तल ने जीशान के साथ सबसे बड़ा धोखा किया. अपने नए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि उन्हें इस धोखे के बारे में तब पता चला जब उन्होंने शो की अनदेखी क्लिप्स देखीं.

Photo: Instagram/@zeishanquadri83

फ्री प्रेस जर्नल संग बातचीत में जीशान कादरी ने कहा, 'मुझे ये देखकर बहुत शॉक लगा था कि जिन लोगों को मैंने अपना भाई कहा वो मेरे पीठ पीछे बात कर रहे हैं.'

Photo: Instagram/@zeishanquadri83

'मैंने देखा कि अमाल, नेहल, फरहाना, बसीर और शाहबाज बैठकर बात कर रहे थे कि कैसे मुझे ग्रुप से हटा दिया जाना चाहिए. सबने मंजूरी भी दी.'

Photo: Screengrab

जीशान ने आगे कहा, 'मतलब क्या किसी में भी ये मेरे मुंह पर कहने की हिम्मत नहीं थी? मैं होता तो जरूर कहता.' एक्टर ने ये भी कहा कि नेहल ने सीक्रेट रूम से ये सब देखा था तो वो उन्हें ये बता सकती थीं, जो मॉडल ने नहीं किया.

Photo: Instagram/@zeishanquadri83

एक्टर के कहा कि होस्ट सलमान खान ने भी अमाल का नाम नेहल के मुंह से निकलवाने की कोशिश की थी, लेकिन वो चुप रहीं, क्योंकि उन्हें अपना गेम बचाना था. अगर वो जीशान को बता देतीं तो वो गुस्सा होते.

Photo: Instagram/@zeishanquadri83

जीशान कादरी ने ये भी कहा कि अगर उन्हें सीक्रेट रूम में डाला जाता और वो ये सब देखते, तो एक मशीन गन की तरह बाहर आते. सभी को बातें सुनाते. उनकी गेम को लेकर अप्रोच बदल जाती.'

Photo: Instagram/@zeishanquadri83

जीशान ने ये भी बताया कि वो तान्या मित्तल को ठीक से अलविदा कहकर क्यों नहीं आए. उन्होंने कहा कि वो रोने लगतीं और सवाल करतीं कि वो क्यों बाहर निकल गए. ये सब होने से पहले वो चुपचाप घर से बाहर आ गए.

Photo: Screengrab