31 OCT 2025
Photo: x/@TheOGZeishan
बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. अभिषेक-अशनूर की वजह से पूरा घर नॉमिनेट हुआ है, ऐसे में जमकर तमाशा देखने को मिल रहा है.
Photo: x/@HotstarReality
इन सब के बीच शो में एक नई जंग छिड़ी हुई है. जो तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच हैं. जिसकी शुरुआत अमाल मलिक के स्वेटर पहनने को लेकर हुई.
Photo: x/@TheOGZeishan
हालांकि अमाल के जिस स्वटेर के लिए मालती और तान्या मित्तल इस समय लड़ाई कर रही है, उसकी सच्चाई कुछ और ही है. जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है.
Photo: x/@TheOGZeishan
गौरतलब है कि बीते एपिसोड में देखा गया था कि तान्या मित्तल, मालती के बैग से अमाल का स्वेटर निकालकर पहन लेती हैं. हालांकि दोनों ही कंटेस्टेंट यहां गलत साबित हो रही है.
Photo: x/@TheOGZeishan
जी हां, जिस स्वेटर के पीछे तान्या और मालती में लड़ाई हो रही है, वो अमाल का नहीं बल्कि एक्स कंटेस्टेंट जीशान कादरी का है. इसे लेकर उन्होंने वीडियो भी जारी किया है.
Photo: x/@TheOGZeishan
जीशान ने वीडियो शेयर कहा, 'मेरा स्वेटर और दोनों लड़कियां ये सोचकर पहन रही हैं वो अमाल का है? भाई मैं शहबाज की कसम खा रहा हूं वो मेरा स्वेटर है.
Photo: x/@TheOGZeishan
जीशान ने आगे कहा, 'घरवालों क्या कर रहे हो, तान्या और मालती वो मेरा स्वेटर है मुझे लौटा दो. दिल्ली में बहुत ठंड पड़ रही है और मुझे जाना है.'
Photo: x/@TheOGZeishan
इस वीडियो के जरिए जीशान ने मालती और तान्या की खिल्ली उड़ाई. वीडियो को देखने के बाद इस स्वेटर के असली मालिक का पता चल गया है. सोशल मीडिया पर जीशान की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
Photo: x/@TheOGZeishan