'वो खिलाड़ी है, अकेले खेलेगी', नीलम संग तान्या की दगाबाजी पर बोले जीशान, गेम पर कही ये बात

25 Oct 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

बिग बॉस हाउस में रिश्ते बनते-बिगड़ते रहते हैं. तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती में भी अब दरार पड़ चुकी है. फरहाना के साथ तान्या की करीबी नीलम को बर्दाश्त नहीं है.

तान्या-नीलम की दोस्ती

Photo: Screengrab

घर में इसे लेकर एक बड़ा बवाल भी खड़ा हुआ था. नीलम ने तान्या से दोस्ती तोड़ दी जिसपर सभी घरवाले उनकी तरफ हुए. वहीं तान्या सभी के निशाने पर आईं. नेहल और तान्या में तगड़ी बहस भी छिड़ी.

Video: Instagram @jiohotstarreality

अब तान्या और नीलम की दोस्ती टूटने पर एक्स कंटेस्टेंट जीशान कादरी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने टाइम्स नाऊ से कहा है कि तान्या एक खिलाड़ी हैं. वो काफी चालाक हैं.

Photo: Instagram @zeishanquadri83

जीशान ने कहा, 'सबसे पहले तो अगर मैं घर में मौजूद होता, तो ये टॉपिक कभी सामने नहीं आता. नीलम को तान्या के फरहाना के साथ बैठने से तकलीफ है.'

Photo: Instagram @neelamgiri_

'अगर मैं होता, तो नीलम से कहता कि तुम तान्या के साथ अकेले बैठकर इस मामले को सुलझाओ, बजाय पूरे घर को इसमें जोड़ने. अब इस वजह से, घर में फरहाना को और भी ज्यादा महत्व मिल रहा है.'

Photo: Instagram @zeishanquadri83

जीशान ने आगे कहा, 'पूरा घर तान्या से किनारा कर रहा है. वो मृदुल से कह चुकी है कि जो भी करना है, गेम के लिए करना है. इन 60 दिनों में तान्या खुद यही बात बोल-बोलकर खुद को बोर कर चुकी है.'

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

'अब तान्या कुछ नया करना चाहती है. वो खिलाड़ी है, कभी भी अकेली नहीं पड़ने वाली है. वो अकेले ही खेलेगी, उसे मालूम है कि वो क्या कर रही है.' वीकेंड का वार में भी सलमान नीलम को फटकार लगाते दिखाई देने वाले हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें वो तान्या और फरहाना की दोस्ती को हरी झंडी दिखा चुके हैं. जहां दोनों पहले एक-दूसरे से झगड़ती थीं, अब घर में साथ रहकर शो में आगे बढ़ती नजर आएंगी.

Photo: Screengrab