24 Aug 2025
Photo: Sana Farzeen
गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी ने बिग बॉस 19 के घर में एंट्री कर ली हैं. जीशान के साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल ने भी एंट्री ली.
Photo: X/@HotstarReality
शो के पहले ही दिन जीशान ने बिग बॉस के हाउस में एंट्री करने वाली तान्या मित्तल और पहली कंटेस्टेंट अशनूर कौर हैरान कर दिया.
Photo: Sana Farzeen
दरअसल तान्या ने जीशान से उनकी मूवी गैंग्स ऑफ वासेपुर के बारे में पूछा. इस पर जीशान ने कहा, ' मैं वासेपुर का ही रहने वाला हूं. मैंने फिल्म में वहां की रियलिटी दिखाई है.'
Photo: Sana Farzeen
तान्या ने जीशान से कहा, 'गैंग्स ऑफ वासुपेर का जितना ट्रेलर देखा मैं समझ गई हूं, आप वैसे ही हो.' जीशान ने जवाब देते हुए कहा, 'ये रियलिटी है. मैं जिनके साथ क्रिकेट खेला हूं, वो आज टॉप के बदमाश है.'
Photo: Sana Farzeen
'तो ये जो है ना धमकी बाजी, लड़ाई इनसे बहुत ऊपर उठ चुका हूं. ये जो बच्चे शो में आएंगे एक एज ग्रुप के, वो सब करके मैं निकल चुका हूं. उस स्टेज में मैं भी था.'
Photo: Sana Farzeen
इसके अलावा घर में एंट्री करते हुए जीशान कादरी ने कहा, 'गैंग्स ऑफ वासेपुर की दो फिल्में आ चुकी है, तीसरी यहीं पर रिलीज होगी.' इस पर तान्या और अशनूर ने मजाक-मजाक में कहा कि वो (जीशान) वायलेंट है.
Photo: Sana Farzeen
जीशान ने बिग बॉस में एंट्री करते ही माहौल तो तगड़ा बना दिया. हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जीशान शो में आने वाले दिनों में वायलेंट दिखते हैं या नहीं?
Photo: X/@HotstarReality