'वासेपुर का गुंडा', जीशान पर चिल्लाईं कुनिका, खुलेआम किया 'वार', बोलीं- कौन सा महाराजा?

22 SEP 2025

Photo: Instagram @jiohotstarreality

बिग बॉस 19 के घर में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता है. अब शो में कुनिका सदानंद और जीशान कादरी आपस में बुरी तरह भिड़ते दिखेंगे. 

BB में फिर छिड़ी 'जंग'

Photo: Instagram @jiohotstarreality

किचन ड्यूटी को लेकर अपकमिंग एपिसोड में कुनिका और जीशान के बीच जुबानी जंग होती दिखेगी. शो का प्रोमो देख फैंस हैरान हो गए हैं. 

Photo: Instagram @jiohotstarreality

प्रोमो में देख सकते हैं कि जीशान दिन में भी सो जाते हैं. ऐसे में घर के कैप्टन अभिषेक बजाज उन्हें हाउस ड्यूटी पर बात करने के लिए बुलाते हैं. लेकिन जीशान कहते हैं कि वो उन्हें 10 मिनट और सोने दें. 

Video: Instagram @jiohotstarreality

जीशान का इंतजार करते-करते कुनिका परेशान हो जाती हैं. वो गुस्से से कहती हैं- बाहर बुलाओ यार...कौन सा राजा महाराजा है कि बाहर आकर नहीं बैठ सकता. 

Photo: Instagram @jiohotstarreality

कुनिका के तानों से दुखी जीशान उठकर आते हैं और उनपर गुस्से से चिल्लाने लगते हैं. 

Photo: Instagram @jiohotstarreality

जीशान चिल्लाते हुए कहते हैं- मेरा काम नहीं है बर्तन धोना...बकर-बकर करना है आपको. कम बोला करो, वरना कुनिका जी से कुनिका पर आ जाऊंगा.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

इसपर कुनिका चिल्लाकर बोलती हैं- वासेपुर जाओ वापस...अपने आप को वासेपुर का गुंडा समझता है ना तो मैं भी मुंबई की महारानी हूं.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

शो का प्रोमो वीडियो देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फैंस एपिसोड का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि कुनिका-जीशान की जुबानी जंग में किसकी जीत होती है. 

Photo: Instagram @jiohotstarreality