TikTok भारत में कर रहा हायरिंग, क्या हटने वाला है बैन?

30 Aug 2025

Credit: Unsplash

TikTok पिछले कुछ दिनों से भारत में चर्चा में बना हुआ है. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि क्या इस ऐप से बैन हटने वाला है. 

चर्चा में है टिकटॉक 

Credit: Unsplash

अब टिकटॉक ने भारत में हायरिंग शुरू कर दी है. ये हायरिंग गुरुग्राम में दो पदों के लिए है. वहीं ByteDance भी भारत में कई पदों पर नियुक्ति कर रही है.

भारत में हो रही हायरिंग 

Credit: Unsplash

LinkedIn पर कंपनी ने 'कंटेंट मॉडरेटर (बंगाली स्पीकर) ट्रस्ट और सेफ्टी' और 'वेल्बीइंग पार्टनरशिप एंड ऑपरेशन हेड' की जॉब पोस्ट की है. 

किन पोस्ट पर हो रही हायरिंग 

Credit: Unsplash

कुछ दिनों पहले टिकटॉक की वेबसाइट भारत में ओपन होना शुरू हो गई. यहां तक की इस वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट भी लॉगइन कर सकते हैं. 

ओपन हो रही वेेबसाइट 

Credit: Unsplash

सरकारी सूत्रों की मानें तो टिकटॉक के बैन स्टेटस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत में टिकटॉक का ऐप उपलब्ध नहीं है. 

नहीं उपलब्ध है ऐप 

Credit: Unsplash

टिकटॉक के स्पोकपर्सन ने भी साफ किया था कि उनका ऐप फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है और उनके बैन स्टेटस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

नहीं हटा है बैन 

Credit: Unsplash

TikTok को सरकार ने साल 2020 में 59 चीनी ऐप्स के साथ बैन किया था. इस लिस्ट में UC Browser और WeChat भी शामिल थे. 

2020 में हुआ था बैन 

Credit: Unsplash

बैन से पहले भारत में टिकटॉक काफी पॉपुलर था. इस प्लेटफॉर्म पर लगभग 20 करोड़ यूजर्स भारत में थे और ये कंपनी के बड़ा मार्केट था. 

20 करोड़ यूजर थे 

Credit: Unsplash

टिकटॉक के भारत में बैन होने का फायदा Instagram Reels और YouTube Shorts को मिला. आज शॉर्ट वीडियो मार्केट में इन दोनों का दबदबा है.

इंस्टा और यूट्यूब को हुआ फायदा

Credit: Unsplash