बैन होने के बाद भी क्यों हो रही भारत में TikTok की चर्चा, क्या करेगा वापसी?

26 Aug 2025

Credit: Unsplash

TikTok लगभग 5 साल बाद पिछले हफ्ते अचानक से चर्चा में आया. चर्चा की वजह थी इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट का भारत में एक्सेस हो पाना.

5 साल बाद चर्चा में आया

Credit: Unsplash

साल 2020 में भारत टिकटॉम समेत 59 ऐप्स को बैन किया गया था. उस वक्त टिकटॉक भारत में एक बड़ा नाम हो चुका था, जिसने शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट की शुरुआत की थी.

2020 में हुआ था बैन 

Credit: Unsplash

टिकटॉक के जाने का फायदा Instagram Reels और YouTube Shorts को हुआ. दोनों ही प्लेटफॉर्म आज भारतीय शॉर्ट वीडियो मार्केट पर राज कर रहे हैं.

इंस्टा-यूट्यूब को मिला फायदा 

Credit: Unsplash

खैर टिकटॉक की वेबसाइट के अचानक से खुलने की वजह से कयासों का बाजार गर्म हो गया. लोगों को लगने लगा कि अब इस चीनी ऐप की भारत में वापसी हो रही है.

भारत में खुलने लगी वेबसाइट 

Credit: Unsplash

हालांकि, अब मामला पूरी तरह से साफ हो चुका है. टिकटॉक के स्पोकपर्सन ने बताया है कि ऐप की सर्विसेस अभी भी भारत में बैन है.

क्या है कंपनी का कहना? 

Credit: Unsplash

वहीं सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया है. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी जरूर आई है कि सरकार ने बैन हटाने का फैसला नहीं किया है.

नहीं हो रही है वापसी 

Credit: Unsplash

हालांकि, TikTok की वेबसाइट भारत में खुल रही है. आप लॉगइन भी कर सकते हैं, लेकिन लॉगइन के बाद आपको कंपनी का बैन वाला मैसेज दिखेगा.

भारत में खुल रही वेबसाइट 

Credit: Unsplash

इस मैसेज में बताया गया है कि भारत सरकार के आदेश के तहत टिकटॉक समेत 59 ऐप्स को भारत में बैन किया गया है.

दिख रहा है ये मैसेज 

Credit: ITG

इसका मतलब साफ है कि आप भारत में टिकटॉक की सर्विस यूज नहीं कर सकते हैं. ना ही इसका ऐप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.

नहीं उपलब्ध है इनका ऐप 

Credit: Unsplash