scorecardresearch
 
Advertisement

एनवीडिया

एनवीडिया

एनवीडिया

एनवीडिया कॉर्पोरेशन (NVIDIA Corporation) की स्थापना वर्ष 1993 में जेंसन हुआंग (Jensen Huang), क्रिस मलाचोवस्की (Chris Malachowsky) और कर्टिस प्रीएम (Curtis Priem) द्वारा की गई थी. इसका मुख्यालय अमेरिका के सांता क्लारा, कैलिफोर्निया में स्थित है. जेनसन हुआंग (Jensen Huang), एनवीडिया (NVIDIA) के सह-संस्थापक और सीईओ, आज दुनिया के सबसे चर्चित टेक लीडर्स में से एक हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की इस मौजूदा क्रांति में उनका योगदान न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से बल्कि आर्थिक और वैश्विक प्रभाव के लिहाज से भी ऐतिहासिक रहा है.

एनवीडिया मुख्य रूप से ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) और AI-आधारित चिप्स बनाती है, जो कंप्यूटर ग्राफिक्स, गेमिंग, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग और सुपरकंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में इस्तेमाल होती हैं.

इसके प्रमुख उत्पादों में GeForce Series – गेमिंग GPU, Quadro / RTX Series – प्रोफेशनल ग्राफिक्स के लिए, Tesla / H100 / B200 – एआई और डेटा सेंटर के लिए हाई-परफॉर्मेंस चिप्स, NVIDIA DGX Systems – सुपरकंप्यूटिंग और AI ट्रेनिंग के लिए तैयार किए गए सर्वर शामिल हैं.

जून 2025 तक एनवीडिया का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया, जिससे यह दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल हो गई. दरअसल, एनवीडिया ने ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़कर दुनिया की पहली 4 ट्रिलियन डॉलर की सार्वजनिक कंपनी बन गई. जेनसन हुआंग की संपत्ति 140 अरब डॉलर है. ये दुनिया के 10वें सबसे अमीर इंसान बने.

2010 के दशक के मध्य में जब दुनिया AI और मशीन लर्निंग की ओर रुख कर रही थी, तब हुआंग ने एनवीडिया के GPU को डेटा सेंटर और डीप लर्निंग मॉडल्स के लिए अनुकूल बनाया. यह वही दौर था जब टेस्ला, गूगल, अमेज़न और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने एनवीडिया की चिप्स को अपनाना शुरू किया.

वर्ष 2023-24 में ChatGPT जैसे जनरेटिव AI प्लेटफॉर्म्स के लोकप्रिय होते ही, एनवीडिया की डिमांड आसमान छूने लगी. कंपनी के चिप्स जैसे A100 और H100 मॉडल्स AI प्रशिक्षण में मानक बन गए.

जेनसन हुआंग भारत के तकनीकी विकास को लेकर आशान्वित रहे हैं. उन्होंने भारत में AI रिसर्च और स्टार्टअप इकोसिस्टम को सहयोग देने की बात कही है. एनवीडिया भारत में कई स्टार्टअप्स, यूनिवर्सिटीज और क्लाउड प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर काम कर रही है (Jensen Huang with India).

और पढ़ें

एनवीडिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement