scorecardresearch
 

Computex 2025: Nvidia ने लॉन्च किए न्यू AI टूल्स, Acer भी लाया स्पेशल Buds

Computex 2025 के दौरान कई कंपनियों ने अपने-अपने दमदार प्रोडक्ट को अनवील किया है, जिसमें Nvidia सबसे ज्यादा चर्चा में है. Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने सोमवार को AI प्रोडक्ट को लेकर कई बड़े ऐलान किए. इसमें उन्होंने लेटेस्ट AI Suits को भी अनवील किया है, जिसमें AI हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल हैं.

Advertisement
X
Nvidia के CEO Jensen Huang
Nvidia के CEO Jensen Huang

Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने सोमवार को AI को लेकर कई बड़े ऐलान किए. इसमें उन्होंने टेस्ट AI Suits को अनवील किया है, जिसमें AI हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल हैं. यह ऐलान उन्होंने ताइवान के ताईपेई में चल रहे Computex 2025 के दौरान किए हैं. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

जेन्सेन हुआंग ने सोमवार को आयोजित इवेंट के दौरान अपने अपकमिंग प्रोडक्ट और डिवाइसों के बारे में भी बताया. उन्होंने यहां GB300 सिस्टम के बारे में बताया है, जो असल में डेस्कटॉप ग्रेड का  DGX Spark AI वर्कस्टेशन है. 

इस साल दस्तक देगा GB300 AI सिस्टम

जेन्सेन हुआंग ने कंफर्म किया है कि Nvidia के नेक्स्ट जेनरेशन GB300 AI सिस्टम को इस साल के तीसरे क्वार्टर में पेश किया जाएगा. यह नई मशीन असल में Grace Blackwell लाइनअप का अपग्रेड मॉडल है, जो मौजूदा समय की फ्लैगशिप चिप है. Grace Blackwell लाइनअप को अभी Amazon और Microsoft यूज करते हैं.

कॉम्पैक्ट AI सुपरकंप्यूटर 

Nvidia ने DGX Spark नामक एक कॉम्पैक्ट AI सुपरकंप्यूटर की भी जानकारी दी है. इसे खासतौर से डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. यह छोटी फर्म और पर्सनल यूज के दौरान हाई परफोर्मेंस AI प्रोवाइड कराएगा. 

Advertisement

Newton इंजन और Groot एआई

Nvidia ने Newton इंजन की भी जानकारी दी है  जो रोबोट्स कोर फिजिकल एक्टिविटी को भी सीखने में मदद करेगा. साथ ही Nvidia ने Groot नामक एक AI प्लेटफॉर्म की भी जानकारी दी है और यह रोबोट्स को इंसान जैसा बिहेवियर सीखने में मदद करेगा. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन

COMPUTEX 2025 में और भी कई कंपनियां मौजूद 

COMPUTEX 2025 में सिर्फ Nvidia ने ही लॉन्चिंग नहीं की है, बल्कि यहां दुनियाभर से ढेरों ब्रांड और कंपनियां आई हुई हैं. ये ब्रांड अपने-अपने गैजेट और प्रोडक्ट को अनवील कर रही हैं. 

Acer ने लॉन्च किए दो गैजेट 

Acer की तरफ से COMPUTEX 2025 के दौरान दो गैजेट को अनवील किया है, जिसमें Acer FreeSense Ring और Acer AI TransBuds शामिल हैं. साथ ही कंपनी ने टैबलेट को भी अनवील किया है. 

Acer FreeSense Ring, असल में एक लाइटवेट हेल्थ मॉनिटरिंग रिंग है. इसे टाइटेनियम एलॉय से तैयार किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह  हार्ट रेट, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्लीप क्वालिटी चेक कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Facebook की पैरेंट कंपनी लाई Meta AI App, अब ChatGPT से होगा सीधा मुकाबला

Acer AI TransBuds में भी ढेरों फीचर्स 

Advertisement

Acer AI TransBuds, एक कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला प्रोडक्ट है. इसके अंदर रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन की सुविधा मिलती है. ये डिवाइस 15 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिनको अधिकतर एशियाई देशों, अमेरिका और यूरोप में बोला जाता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement