scorecardresearch
 
Advertisement

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, जिसे आमतौर पर एलजी (LG) के नाम से जाना जाता है, दक्षिण कोरिया की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज, मोबाइल डिवाइस, और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में गिनी जाती है. एलजी का पूरा नाम "Lucky Goldstar" है, जिसे बाद में संक्षेप में LG नाम दिया गया. कंपनी का प्रसिद्ध स्लोगन “Life’s Good” इसकी ब्रांड पहचान बन चुका है.

एलजी की शुरुआत 1958 में GoldStar नाम से हुई थी. उस समय कंपनी ने रेडियो, टीवी और फ्रिज जैसे बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाए. धीरे-धीरे यह कंपनी वैश्विक स्तर पर फैली और 1995 में इसे आधिकारिक तौर पर LG Electronics नाम दिया गया.

एलजी की मौजूदगी 100 से अधिक देशों में है. भारत में भी यह कंपनी घरेलू उपकरणों और स्मार्ट टीवी की बड़ी ब्रांड मानी जाती है. यहां इसका रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग हब मौजूद है.

एलजी लगातार ग्रीन टेक्नोलॉजी, एनर्जी सेविंग प्रोडक्ट्स और स्मार्ट कनेक्टेड डिवाइस पर काम कर रही है. कंपनी का फोकस आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और स्मार्ट होम सॉल्यूशंस पर है.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला है- होम अप्लायंसेज- फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, एसी, एयर प्यूरीफायर आदि.

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स- स्मार्ट टीवी, ऑडियो सिस्टम, मॉनिटर.

मोबाइल और आईटी प्रोडक्ट्स- (हालांकि 2021 में कंपनी ने मोबाइल का कारोबार बंद कर दिया) लेकिन अभी भी लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्ट डिवाइस पर ध्यान देती है.स्मार्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेशन- AI आधारित प्रोडक्ट्स, IoT डिवाइस और ऊर्जा-कुशल मशीनें.

और पढ़ें

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स न्यूज़

Advertisement
Advertisement