कोलकाता में एक लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की वारदात 8-9 अगस्त 2024 की रात की है. इसका खुलासा तब हुआ जब कोलकाता के 'राधा गोबिंदकर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी (Kolkata Rape and Murder Case). इस डॉक्टर की उम्र 31 वर्ष थी, जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट थे, एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से था. उस रात को इन सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था.
इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब दो बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हॉल में चली गई. इसके बाद संजय रॉय नाम का आरोपी पीछे के रास्ते से इस सेमिनार हॉल में आया और पहले उसने इस लड़की की निर्ममता से हत्या की और फिर उसका रेप किया. सबसे बड़ी बात ये है कि ये आरोपी ना तो अस्पताल के स्टाफ से था, ना ही किसी मरीज का कोई रिश्तेदार था. वो कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वांलटियर का काम करता था.
इस मेडिकल कॉलेज में जब कोई पुलिसकर्मी भर्ती होता, तो संजय रॉय उसकी दवाइयां लाने के लिए और उसकी दूसरी मदद के लिए सहायक के तौर पर मौजूद रहता था. लेकिन जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन आरोपी किसी काम से अस्पताल नहीं आया था. उस दिन ये अस्पताल के पीछे वाले हिस्से में शराब पीने के लिए आया और शराब पीने के बाद अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो देखे थे. फिर वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी को सुबह करीब 4.45 बजे सेमिनार हॉल से बाहर निकलते हुए देखा गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की थी. पुलिस को ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी ने घटनास्थल से खून के धब्बे धोने की कोशिश की थी. वापस घर जाने के बाद उसने अपने कपड़े भी धोए थे. आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज है.
RG Kar रेप-मर्डर केस के दोषी संजय रॉय की 11 साल की भांजी की संदिग्ध हालत में मौत से कोलकाता में सनसनी फैल गई है. बच्ची का शव फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना पहले ही चर्चा में थी, तिसपर सीएम ममता बनर्जी के गैर-जिम्मेदाराना बयान ने घाव पर मरहम की जगह नमक छिड़क दिया. अब इस मामले पर बात करते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य में दूसरे पुनर्जागरण की जरूरत बता दी.
पश्चिम बंगाल में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप की घटना ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है. पीड़िता के पिता ने बंगाल की तुलना औरंगजेब के शासन से की है, तो राज्यपाल ने दूसरे पुनर्जागरण की अपील कर डाली. वहीं, ममता बनर्जी के एक बयान पर पूरे देश में गुस्सा भड़क उठा है.
दुर्गापुर रेप के मामले में ममता बनर्जी के बयान की आलोचना हो रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लड़कियों को रात में बाहर न निकलने की सलाह दी है, और रेप के मामलों में उनका ये कोई नया रुख नहीं है - अपराध अपनी जगह है, लेकिन पीड़ित पर ही सवाल उठा देना, कहां से ठीक है?
पश्चिम बंगाल में एक मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से लोग स्तब्ध हैं. पीड़िता ओडिशा की रहने वाली है. दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हैं. तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो अब भी फरार हैं.
पश्चिम बंगाल में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. तीन अज्ञात लोगों ने छात्रा को जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है. राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम पीड़िता से मिलने जा रही है.
Kolkata Rape and Murder Case: कोलकाता में 9 अगस्त को हुए 'नबन्ना अभियान' के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक साल पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की बरसी पर हुए इस प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी पर हमला किया गया था.
नबान्न से सटे इलाकों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी. हावड़ा और कोलकाता दोनों ही जगहों पर भारी भीड़ देखी गई. राज्य पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पश्चिम बंगाल सचिवालय के आस-पास नहीं आने दिया.
विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी, बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल और अन्य बीजेपी विधायकों ने पार्क स्ट्रीट-जे एल नेहरू रोड क्रॉसिंग पर धरना दिया. अधिकारी का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें बीजेपी नेता और आरजी कर केस की पीड़िता के माता-पिता भी शामिल हैं. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की पुलिस ने बिना उकसावे के उन्हें धक्का दिया और उनके चूड़ियां तोड़ दीं.
पीड़िता के पिता ने दावा किया कि उन्होंने दिल्ली में गुरुवार को सीबीआई निदेशक से मुलाकात की थी. बातचीत के दौरान जब उन्होंने सीबीआई से तीखे सवाल पूछे, तो एजेंसी ने कहा कि वह इस केस से हटना चाहती है. पीड़िता के पिता के मुताबिक, उन्होंने जवाब में कहा, 'मुझे क्यों बता रहे हैं, कोर्ट में जाकर कहिए. लेकिन उनके पास किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं था.'
पीड़ित महिला ने हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने BNS की धारा 64 और 123 के तहत मामला दर्ज कर कर्नाटक निवासी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोलकाता की अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता के छात्र पर एक महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी छात्र महावीर टोपन्नावर उर्फ परमानंद जैन को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोलकाता कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
Kolkata Gangrape Case: कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप केस की जांच कर रही पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने अपने दोनों साथियों के साथ क्राइम सीन पर जमकर शराब पी थी.
Kolkata College Gang Rape Case: कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए गैंगरेप केस में मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के शरीर पर ताजे नाखूनों और खरोंच के निशान पाए गए हैं. डॉक्टरों की शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट में पाए गए ये निशान वही हैं, जो पीड़िता द्वारा विरोध के दौरान लगाए गए थे.
मानस भुनिया ने कहा कि पहलगाम में हमें मारने वाले आतंकवादी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं और वे (बीजेपी) हमेशा बंगाल को ही निशाना बनाते हैं. कोई भी छोटी-मोटी घटना होती है और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो रोने लगते हैं, जैसे कि प्रलय आ गया हो...मैं आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं, अपने आप को कम मत आंकिए, आप सभी ममता बनर्जी के सिपाही हैं.
Kolkata Gangrape Case: कोलकाता गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा पर एक और छात्रा ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में पीड़ित छात्रा ने दावा किया कि कॉलेज ट्रिप के दौरान मनोजीत मिश्रा ने उसके साथ छेड़खानी की थी.
कोलकाता में 25 जून को हुए इस गैंगरेप केस में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें कॉलेज का पूर्व छात्र और मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के अलावा दो छात्र प्रोमित मुखर्जी और जैद अहमद शामिल हैं. साथ ही एक गार्ड को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
24 साल की पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र है, उनसे दो मौजूदा छात्रों के साथ मिलकर 25 जून को इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे जबरदस्ती कमरे में ले गए और रेप किया. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उसने एक आरोपी का शादी ऑफर ठुकरा दिया था.
एनसीडब्ल्यू सदस्य अर्चना मजुमदार कोलकाता के उस कॉलेज पहुंचीं जहां 25 जून को छात्रा के साथ घटना हुई थी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेंगी; इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया है. एक नेता ने कहा कि आने वाले दिनों में यह आंदोलन और भी तूल पकड़ेगा.
कोलकाता में कानून की छात्रा के साथ हुई हैवानियत पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने ममता सरकार को घेरते हुए मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा का टीएमसी कनेक्शन बताया है, जिसमें अभिषेक बनर्जी, चंद्रमा भट्टाचार्य और कजरी बनर्जी के साथ उसकी तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं, टीएमसी में भी अंदरूनी घमासान तेज है, जहां एक पार्टी नेता ने कहा कि 'कल्याण बेनर्जी की बात जितना कम करें उतना ही अच्छा है.
कोलकाता के लॉ कॉलेज में हुई वारदात के बाद बंगाल में सियासी टकराव तेज हो गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बीजेपी नेता सुकांता मजुमदार ने कहा कि "लॉ एंड ऑर्डर हाइक आपको दिखाई दे रहा है. मुझे तो कहीं भी दिखाई नहीं देता." इस घटना को लेकर बीजेपी ममता सरकार पर लगातार हमला कर रही है और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है.