कोलकाता में कानून की छात्रा के साथ हुई हैवानियत पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने ममता सरकार को घेरते हुए मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा का टीएमसी कनेक्शन बताया है, जिसमें अभिषेक बनर्जी, चंद्रमा भट्टाचार्य और कजरी बनर्जी के साथ उसकी तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं, टीएमसी में भी अंदरूनी घमासान तेज है, जहां एक पार्टी नेता ने कहा कि 'कल्याण बेनर्जी की बात जितना कम करें उतना ही अच्छा है.