हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी वाई पूरन कुमार (IPS Pooran Singh) 2001 बैच के हरियाणा कैडर के एक वरिष्ठ अधिकारी थे. उन्होंने ADGP रैंक तक अपनी सेवाएं दीं. वे चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में अपने सरकारी आवास पर रहते थे.
उन्होंने चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर 7 अक्टूबर 2025 को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वे 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे. उनकी आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर पूछताछ कर रही है. उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार एक IAS अधिकारी हैं.
पूरन कुमार ने करीब एक साल पहले आईपीएस अफसरों के प्रमोशन पर सवाल उठाए थे और पूर्व डीजीपी मनोज यादव पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
पुलिस और प्रशासनिक क्षेत्रों में उनकी भूमिका अहम थी. 29 सितंबर को उन्हें रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आईजी के पद पर तैनात किया गया था.
हरियाणा पुलिस विभाग 2 वरिष्ठ अधिकारियों, आईपीएस वाई पूरन कुमार और एएसआई संदीप की आत्महत्या के बाद भ्रष्टाचार, जातिवाद और उत्पीड़न के गंभीर आरोपों से हिल गया. एएसआई संदीप की पत्नी संतोष ने पूरन कुमार और उनके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. देखें वारादत.
मनोहर लाल खट्टर ने फ़रीदाबाद में कहा कि हरियाणा में दो पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं की जड़ भ्रष्टाचार है, न कि राजनीति या जाति. उन्होंने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार की निर्णायक कार्रवाई जारी है.
सबसे पहले बात हरियाणा के पुलिस महकमे में दो-दो सुसाइड के बाद मचे हड़कंप की जहां अब तक IPS पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला थमा नहीं था. वहीं, ASI संदीप की खुदकुशी से बवाल मच गया है. ASI संदीप कुमार के परिवार ने IPS पूरन कुमार के परिवार पर FIR दर्ज कराई.
हरियाणा पुलिस के 2 अफसरों की आत्महत्या से हड़कंप मच गया है. आईपीएस वाई पूरन कुमार की खुदकुशी के बाद अब एएसआई संदीप कुमार ने भी जान दे दी है, जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल, ASI संदीप कुमार ने मरने से पहले पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. देखें वारदात.
हरियाणा कैडर के सीनियर आईपीएस वाई पूरन कुमार की खुदकुशी के आठ दिन बाद उनकी आईएएस पत्नी अमनीत कुमार ने पोस्टमार्टम की इजाजत दे दी. हालांकि उन्होंने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया पर अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के आत्महत्या मामले में नौ दिन बाद चंडीगढ़ पीजीआई में पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार होगा. पूरन कुमार की पत्नी, जो खुद एक आईएएस अधिकारी हैं, ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि 'उन्हें चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार से निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिला है.' इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब कुमार ने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों पर जाति-आधारित उत्पीड़न और humiliation के गंभीर आरोप लगाए.
हरियाणा पुलिस के 2 अफसरों की 7 दिन के भीतर मौत ने भ्रष्टाचार और जातिवाद के मुद्दों को लेकर सवाल खड़े कर दिए. मौत से पहले बनाए गए वीडियो में ASI संदीप कुमार ने दिवंगत IPS पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. इसकी वजह से IPS पूरन कुमार की डेथ मिस्ट्री और उलझ गई. देखें पंजाब आजतक.
हरियाणा पुलिस विभाग दोहरी आत्महत्याओं से हिल गया है, पहले IPS पूरण कुमार और अब मामले से जुड़े ASI संदीप लाठर की खुदकुशी ने प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिया है, वहीं विपक्ष सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठा रहा है. आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में, ASI संदीप लाठर ने आरोप लगाया, 'एक भ्रष्ट पुलिस अफसर जिसने सदर थाना मर्डर में इसने पैसे लिए, इसने राव इंद्रजीत को निकालने के लिए 50,00,00,000 की डील कर रखी थी'.
एसआई संदीप लाठर ने तीन पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने आईपीएस वाई पूरन कुमार सिंह सहित कई लोगों पर भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों के गंभीर आरोप लगाए हैं. लाठर ने गैंगस्टर राव इंद्रजीत का भी नाम लिया है जो अमेरिका में है और भारत में अपराध संचालित करता है.
आईपीएस पूरन सिंह के गनर के खिलाफ रोहतक में एक एफआईआर हुई थी. यह एफआईआर एक शराब कारोबारी की तरफ से दर्ज कराई गई थी. अब उस एफआईआर की कॉपी सामने आ गई है.
हरियाणा के आईपीएस पूरन और एएसआई संदीप लाठर सुसाइड के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. क्योंकि पूरन ने जहां वरिष्ठ अधिकारियों पर परेशान करने और जाति के नाम पर शोषण करने का आरोप लगाया था. वहीं, एएसआई ने अपने सुसाइड वीडियो में पूरन को भ्रष्टाचारी बताया है.
हरियाणा पुलिस में आत्महत्या के 2 मामलों से हड़कंप मच गया है, जिसमें सीनियर आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार और एएसआई संदीप कुमार की मौत ने पुलिस विभाग के भीतर गहरे भ्रष्टाचार, जातिवाद और आपसी कलह को उजागर कर दिया है. मरने से पहले बनाए अपने वीडियो में संदीप कुमार ने IPS पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. देखें वारदात.
हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी और 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ओ.पी. सिंह को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. आईपीएस पूरन सिंह सुसाइड केस में घिरे शत्रुजीत कपूर को राज्य सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है.
हरियाणा पुलिस में दो संदिग्ध आत्महत्याओं से हड़कंप मच गया है, जिसमें आईपीएस अधिकारी भाईपुरण कुमार और जांच में शामिल एएसआई संदीप कुमार की मौत हुई है. भाईपुरण कुमार ने अपने सुसाइड नोट में भ्रष्टाचार और जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया था, जबकि एएसआई संदीप कुमार ने अपने नोट में भाईपुरण कुमार को ही भ्रष्ट बता दिया. सुसाइड नोट में लिखा गया, 'इनकी भ्रष्टाचार की जड़े बहुत गहरी है, जो दरखास इनके खिलाफ़ कंप्लेंट हुई थी, उसी भ्रष्टाचार से ड्रंक के इसने सुसाइड किया है.'
हरियाणा में IPS अधिकारी पूरन कुमार की सुसाइड की गुत्थी अब और पेचीदा हो गई है. पूरन कुमार की मौत के बाद आज हरियाणा पुलिस के एक ASI ने भी खुदकुशी कर ली. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ASI ने अपनी जान देने का कारण IPS पूरन कुमार के खिलाफ जांच की मांग को बताया.
चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट में यह तर्क दिया है कि देरी के कारण सबूत नष्ट हो रहे हैं. इसे देखते हुए, सिटी कोर्ट ने Y पूरन कुमार के परिवार को नोटिस जारी किया है.
हरियाणा में आईपीएस पूरण कुमार की आत्महत्या का मामला और गहरा गया है, जिसमें अब एक और पुलिसकर्मी, एएसआई संदीप कुमार ने भी अपनी जान दे दी है। पूरण कुमार ने अपने सुसाइड नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर जैसे वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया था, जिसके बाद राहुल गांधी और चिराग पासवान जैसे नेता उनके परिवार से मिले। एएसआई संदीप कुमार ने आत्महत्या से पहले लिखे नोट में दावा किया कि, 'उदेश एक भ्रष्ट पुलिस अफसर है, जिसने सदर थाना मर्डर में इसने पैसे लिए.'
ASI संदीप कुमार ने पूरन कुमार की थ्योरी को एक गंभीर चुनौती दी है. संदीप ने अपने नोट में साफ लिखा कि पूरन कुमार ने "केवल गिरफ्तारी से बचने के लिए" और "जातिगत आयोग का सहारा और राजनीतिकरण रंग देने के लिए झूठा सुसाइड नोट तैयार करके आत्महत्या की."
IPS के सुसाइड नोट के जवाब में ASI का सुसाइड नोट... उलझ गई पूरन कुमार की डेथ मिस्ट्री
हरियाणा के आईपीएस वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या और उसके बाद एएसआई संदीप कुमार लाठर के सुसाइड ने पूरे घटनाक्रम को नाटकीय मोड़ दे दिया है. अब यह सवाल उठना तय है कि क्या कांग्रेस ने इस मामले को दलित उत्पीड़न का मुद्दा बनाकर जल्दबाज़ी में एक राजनीतिक गलती कर दी?
हरियाणा में IPS अधिकारी स्वयं पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरियाणा की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा, 'देश में करोड़ों दलित भाई बहन हैं, उनको गलत मैसेज जा रहा है कि आप कितने भी सक्सेसफुल हो, कितने भी इंटेलीजेंट हो, कितने भी काबिल हो, अगर आप दलित हो आपको दबाया जा सकता है, आपको कुचला जा सकता है.'