scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • आईआईआईटी | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी | IIIT

आईआईआईटी | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी | IIIT

आईआईआईटी | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी | IIIT

आईआईआईटी | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी | IIIT

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, जिसे संक्षेप में आईआईआईटी (IIIT) कहा जाता है, भारत के प्रमुख तकनीकी शिक्षण संस्थानों में से एक है. इसका उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology), कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उन्नत तकनीकी शाखाओं में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देना है.

आईआईआईटी की शुरुआत 1997 में IIIT Hyderabad से हुई थी, जो भारत का पहला IIIT था. इसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय (अब शिक्षा मंत्रालय) ने देशभर में और IIITs की स्थापना की. साल 2025 तक भारत में 25 से अधिक IIITs हैं, जिनमें कुछ केंद्र सरकार द्वारा स्थापित हैं और कुछ PPP (Public-Private Partnership) मॉडल के तहत चलाए जा रहे हैं.

प्रमुख IIIT संस्थानों में IIIT Hyderabad, IIIT Delhi (IIIT-D), IIIT Allahabad, IIIT Bangalore, और IIIT Gwalior (ABV-IIITM) शामिल है.

IIITs में प्रवेश मुख्य रूप से JEE Main परीक्षा के माध्यम से होता है. उम्मीदवारों को अच्छी रैंक और काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत सीट मिलती है. कुछ IIITs जैसे IIIT Hyderabad और IIIT Delhi अपने स्वयं के प्रवेश नियमों का पालन करते हैं और अतिरिक्त टेस्ट या इंटरव्यू भी लेते हैं.

IIITs में निम्नलिखित क्षेत्रों में डिग्री कोर्स प्रदान किए जाते हैं- B.Tech (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी), M.Tech (मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी), Ph.D (डॉक्टरेट), कुछ संस्थानों में MBA (टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट) भी उपलब्ध है.

ये संस्थान अनुसंधान को प्राथमिकता देते हैं, और छात्रों को प्रोजेक्ट्स, हैकाथॉन और स्टार्टअप गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

IIITs के छात्र तकनीकी कंपनियों में अत्यंत उच्च वेतन पैकेज के साथ प्लेसमेंट पाते हैं. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ऐमज़ॉन, एडोबी, फ्लिपकार्ट, इंफोसिस जैसी कंपनियां हर साल कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेती हैं. कई छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश भी जाते हैं.

और पढ़ें

आईआईआईटी | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी | IIIT न्यूज़

Advertisement
Advertisement