देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में शुमार भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (IIIT-A) ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है. संस्थान के बी.टेक (आईटी) 2025 के छात्र विपुल जैन को अमेरिका की दिग्गज क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी Rubrik ने सालाना ₹1.45 करोड़ के पैकेज पर नियुक्त किया है. यह अब तक का IIIT-A का सर्वाधिक प्लेसमेंट पैकेज है.
गर्व का क्षण बना विपुल का चयन
इस ऐतिहासिक प्लेसमेंट ने न केवल संस्थान को गौरवान्वित किया है, बल्कि IIIT-A के मजबूत प्लेसमेंट ट्रैक रिकॉर्ड पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का ध्यान एक बार फिर केंद्रित कर दिया है. विपुल की यह सफलता छात्रों के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरी है.
संस्थान के निदेशक ने दी बधाई
निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने विपुल को बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता तकनीकी शिक्षा और समग्र छात्र विकास में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हमें अपने छात्रों पर गर्व है जो लगातार संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं.”
2025 बैच के प्लेसमेंट सीजन ने भी रिकॉर्ड बनाया है. करीब 100% छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. इसमें से 13 छात्रों को ₹70–₹99 लाख के पैकेज हासिल किए हैं. वहीं, 70 छात्रों को ₹50–₹69 लाख के पैकेज मिला. ये आंकड़े IIIT-A को भारत के तकनीकी शिक्षा परिदृश्य में अग्रणी बनाए हुए हैं.
वैश्विक प्रतिस्पर्धा में चमकते छात्र
विपुल की उपलब्धि न केवल उनकी मेहनत और प्रतिभा का फल है, बल्कि यह इस बात का सबूत है कि IIIT-A में शिक्षा और प्रशिक्षण का स्तर अंतरराष्ट्रीय मानकों को चुनौती देता है. यह सफलता उन हजारों युवाओं को प्रेरित करती है जो तकनीक की दुनिया में अपना मुकाम बनाना चाहते हैं.