scorecardresearch
 
Advertisement

दहाड़

दहाड़

दहाड़

Web Series

दहाड़ (Dahaad) एक हिंदी-भाषा की अपराध, रहस्य, थ्रिलर वेब सीरीज है. इस सीरीज के लेखिका रीमा कागती और जोया अख्तर (Zoya Akhtar) हैं (Dahaad Writers). रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय इसके निर्देशिक हैं (Dahaad Directors). सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), गुलशन देवैया, सोहम शाह, विजय वर्मा, मन्यु दोशी, योगी सिंहा, संघमित्रा हितैषी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके साथ रत्नाबली भट्टाचार्जी, निर्मल चिरानियां, विजय कुमार डोगरा, अभिषेक भालेराव, और वारिस अहमद जैदी ने भी अभिनय किया है (Dahaad Star Cast).

दहाड़ बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Berlin International Film Festival) में प्रीमियर होने वाली पहली भारतीय वेब सीरीज है, जहां यह बर्लिनले सीरीज अवार्ड के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी. यह शो 12 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा (Dahaad on Amazon Prime Video).

दहाड़ की शूटिंग राजस्थान के एक छोटे से गांव में सेट की गई थी. दहाद का ट्रेलर 3 मई, 2023 को रिलीज किया गया (Dahaad Release Date). वेब सीरीज का प्रीमियर 22 फरवरी 2023 को 73वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, जर्मनी में हुआ था (Dahaad Premiere).

और पढ़ें

दहाड़ न्यूज़

Advertisement
Advertisement