scorecardresearch
 
Advertisement

चमरा लिंडा

चमरा लिंडा

चमरा लिंडा

चमरा लिंडा (Chamra Linda) बिशुनपुर ब्लॉक से जेएमएम के सदस्य हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने उन्हें बिशुनपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया.चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की (Assembly Election 2024). वे 2019 में बिशुनपुर से राज्य विधानसभा सदस्य है.


जेएमएम के बागी विधायक रहे बीते लोकसभा चुनाव में बगावत करते हुए लोहरदगा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था. निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के कुछ दिनों बाद ही बिशुनपुर से को पार्टी की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा था. पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया और सभी पदों से मुक्त कर दिया था. हालांकि, इंडिया ब्लॉक के गठबंधन सहयोगी जेएमएम को एक और झटका तब लगा जब बोरियो के उसके विधायक लोबिन हेम्ब्रोम ने भी बागी रुख अपनाते हुए राजमहल सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. जेएमएम के महासचिव विनोद पांडे की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया था कि लिंडा को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है और पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. लोंगा को छह साल के लिए निलंबित किए जाने के विपरीत, पत्र में लिंडा के निलंबन की कोई समय सीमा नहीं बताई गई थी. जिससे संदेह हो रहा था कि यह सजा महज दिखावा तो नहीं. 

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement