scorecardresearch
 
Advertisement

अनामिका जैन अंबर

अनामिका जैन अंबर

अनामिका जैन अंबर

अनामिका जैन अंबर (Anamika Jain Amber) उत्तर प्रदेश की कवियत्री, गीतकार और लोक कलाकार हैं. वे खासकर राजनीति‑प्रधान और समाज‑सम्मेलन मंचों पर अपनी गंभीर और राष्ट्रवादी कविताओं तथा गीतों के लिए जानी जाती हैं.

यूपी के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार की नीतियों की प्रशंसा में लिखा गया “यूपी में बाबा” गीत 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान खूब चर्चित हुआ. इसे उन्होंने बुंदेलखंडी में रचा‑गाया और राजनीति‑फ़ोक रूप से बेहद लोकप्रियता हासिल की.

मध्य प्रदेश में “का बा” गीत पर व्यंग्यात्मक जवाब “मामा मैजिक करत है,” तथा Aaj Tak चैनल पर शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में रचित लोकगीत ने कई जगह सुर्खियां बटोरीं.

अनामिका अंबर देश‑भर में कवि सम्मेलनों, रामभक्त गीतों, प्रेम‑संवेदनशील रचनाओं, और सामाजिक‑राजनीतिक मुद्दों पर आधारित कविताओं में नियमित रूप से मंच साझा करती हैं. उनके YouTube और सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव कवि‑वाचन और लोकगीतों की प्रस्तुति वायरल हो गई है.

और पढ़ें

अनामिका जैन अंबर न्यूज़

Advertisement
Advertisement