राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के टिकरी कला इलाके में रविवार की रात भीषण आग लग गई. पीवीसी मार्केट के अंदर पीवीसी गोदाम में आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं लेकिन आग की लपटें और भी विकराल होती गईं. फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां मौके पर हैं. पीवीसी गोदाम में लगी भीषण आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब 8.35 बजे दिल्ली फायर सर्विस को एक कॉल मिली. फोन कॉल करने वाले ने फायर सर्विस को यह सूचना दी कि दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित टिकरी कला के पीवीसी मार्केट में आग लग गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A massive fire broke out in PVC market of Tikri Kalan at Delhi-Haryana border on Sunday night. Fire tenders were rushed to the spot as huge blaze spread in the region. The fire department revealed that the fire broke out at around 8:35 pm. Over 40 fire tenders were rushed to the spot. No casualty has been reported so far. Watch the video for more information.